Friday, November 22, 2024
Homeदेशजेल प्रशासन को मिला अतिक्रमण की भूमि,अतिक्रमण हटाने की की गई कार्रवाई

जेल प्रशासन को मिला अतिक्रमण की भूमि,अतिक्रमण हटाने की की गई कार्रवाई

कोटा : अनुभव मित्तल : कोटा नगर विकास न्यास की टीम ने आज जेल प्रशासन को शंभूपुरा में आवंटित भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाकर 9.08 हेक्टेयर भूमि हैंड ओवर कर दी अब जेल प्रशासन इस भूमि पर नए जेल का निर्माण करवाएगा। नगर विकास न्यास के उप सचिव चंदन दुबे के नेतृत्व में आज अल सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल शंभूपुरा पहुंचा जहां जेल को आवंटित की गई जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। जमीन पर अतिकर्मियों ने बाड़े , पशु के लिए शेड, टीन शेड एवं कुछ पक्के निर्माण कर रखे थे

जिनको न्यास के दस्ते ने मौके पर 5 जेसीबी मशीन के जरिए ध्वस्त कर दिया अतिक्रमण से मुक्त हुई जमीन पर नगर विकास न्यास की टीम ने पैमाइश कर मुडीया भी गाड़ दी और मुक्त कराई गई भूमि को केंद्रीय कारागृह के अधिकारियों को हैंड ओवर कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान एडीएम सिटी महिंद्र लोढ़ा, यूआईटी से डीएसपी आशीष भार्गव डीएसपी अंकित जैन, जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू, न्यास के अधिकारी सहित करीब पुलिस व आरएसी  के 125 जवानों का जाप्ता तैनात रहा। सेंट्रल जेल के अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू के अनुसार इस जमीन पर करीब 1000 बंदियों की क्षमता वाली जेल का निर्माण करवाया जाएगा।

दो पक्षों में हुआ जमीन को लेकर विवाद

घटना कर्नलगंज नगर के स्टेशन रोड स्थित संस्कृत महाविद्यालय के पास की है। जहां संस्कृत महाविद्यालय के पास रास्ते के खाते की भूमि को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हुई। जिसमें एक तरफ प्रथम पक्ष के तौर पर तहसील के अधिवक्ता अरविंद शुक्ला, ह्रदय नारायण मिश्रा, अजय मिश्रा, शशिधर तिवारी आदि खातेदार के तौर पर दर्ज हैं। वहीं दूसरी ओर भूमि पर बने लगभग 100 पुराने संस्कृत महाविद्यालय तथा धर्म सभा कमेटी व नगर के व्यापारी के बीच मामले को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई।

Read More : पुलिस के हत्थे चड़ा ठगी करने वाला आरोपी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments