खेल डेस्क : आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। KKR ने ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए बैंगलोर को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में कल ज़बरदस्त मुकालबा देखने को मिला।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरे चरण का आगाज शानदार जीत के साथ किया है। हालाँकि RCB और KKR के बीच हुआ लो-स्कोरिंग मैच बोरिंग था। मैच के दूसरे ओवर से KKR ने विराट कोहली की RCB सेना को ऐसे दबाया कि पूरे मैच वो ऊपर नहीं उठ सकी। खेले गए मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों ने पहले आरसीबी को 92 रन पर ढेर किया और उसके बाद 10 ओवर में ही 94 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
RCB के इतने खराब प्रदर्शन के चलते फैंस में निराशा साफ़ देखने को मिली। अपनी टीम की इतनी खराब शुरुवात देखते हुए फैंस काफी उदास दिखे। वहीँ केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और रसेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए , इसके बाद शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में RCB बिखरी हुई नज़र आई । KKR की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों पर 41 रन बनाकर RCB को हराने में अहम योगदान दिया।अय्यर ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा रहा।
इसमें ख़ास बात ये रही की मध्यप्रदेश से रणजी खेलने वाले वेंकटेश का IPLमें यह डेब्यू मैच था। जिस वजह से ही मैच के बाद RCB के कप्तान विराट कोहली ने अय्यर को पुल शॉट खेलने के टिप्स भी दिए।
RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसका ये फैसला कुछ कमाल नहीं कर सका। टीम 92 रन ही बना सकी और ऑल-आउट हो गई। कप्तान विराट कोहली 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने कोहली को LBW आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
देवदत्त पडिक्कल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 22 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को अपना कैच थमा बैठे।
किसी भी बल्लेबाज़ के न टिक पाने की वजह से RCB बड़ा टारगेट नहीं दे सकी। दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने उतरी KKR के सामने 93 का टारगेट था। जिसे टीम ने पहले 10 ओवर के खेल में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 48 और IPL डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों पर 41 रन की नाबाद पारी खेली। टारगेट का पीछा करते हुए KKR की बेंगलुरु के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत रही।
अपनी इस जीत के साथ KKR पाचवे नंबर पर आ गयी है मगर RCB की टीम अभी भी तीसरे पायदान पर नज़र आ रही है।
चार पैर पर चलती थी व्हेल! वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला दावा
ये रही कल के खेल की बात वहीँ अगर बात करे आज होने वाले मुकाबले की तो आज का मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। ये देखना ये होगा आज के मुकाबले में कौन किसको शिकस्त देता है।