डिजिटल डेस्क: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अचानक ठप हो गया इंस्टाग्राम! भारत में कई यूजर्स पहले ही ट्वीट कर चुके हैं कि वे ऐप में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। अधिकांश ने पूछा है कि समस्या कब तक रहेगी। कंपनी ने समस्या का जल्द समाधान करने का वादा किया है।
पता चला है कि गुरुवार दोपहर 11:00 बजे से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के दौरान यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कुछ ही देर में करीब 45 फीसदी इंस्टाग्राम यूजर्स ने यही शिकायत की। ऐप यूजर्स ही नहीं यूजर्स को वेबसाइट पर लॉग इन करने की कोशिश में परेशानी हुई है। किसी भी मामले में ताज़ा नहीं किया जा रहा है। यही समस्या Android और iOS दोनों में देखने को मिलती है। इस मामले को लेकर कुछ लोगों ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. किसी ने मजाक में लिखा, “मुझे लगा कि वाई-फाई एक समस्या है! बाद में मुझे इंस्टाग्राम की समस्या का अहसास हुआ।”
restarting Wifi thinking its the wifi problem and then realizing its instagram which is not working… #ig pic.twitter.com/3UGNiYQiWi
— hameed (@_hameedk17) September 2, 2021
कंपनी ने मामला जानने के बाद जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। बहुत से लोग ऐप को डिलीट कर देते हैं और कोई समस्या होने पर उसे फिर से डाउनलोड कर लेते हैं। इनके बारे में सोचने के बाद कंपनी ने साफ कर दिया है कि रीइंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि यह स्थिति सर्वर की समस्या के कारण है।
Read More:सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को ED का बुलावा
Me after deleting and reinstalling instagram and finding out that there is a problem in instagram servers and not with my account/wifi #instagramdown #instadown pic.twitter.com/OsLnN90hbo
— sarcastic._banda_ 🇨🇦🦦 (@lovishshxrma) September 2, 2021
ध्यान दें कि इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक पर समस्याओं के बावजूद फेसबुक ठीक से काम कर रहा है। व्हाट्सएप और फेसबुक को एक ही सर्वर के तहत होने पर भी कोई समस्या नहीं है।
all of us right now running to twitter to see if it’s not just our own instagram that is down #instagramdown pic.twitter.com/6YLODhObJS
— jas💛 (@jas51393069) September 2, 2021