Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमोहब्बत का खलनायक बना पिता, मौसेरे भाई के साथ मिलकर की बेटी...

मोहब्बत का खलनायक बना पिता, मौसेरे भाई के साथ मिलकर की बेटी की हत्या

बरेली : बरेली में शुक्रवार को ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है.जिले के देहात के आंवला थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी मंगली यादव अपनी ही बेटी की मुहब्बत में खलनायक बन गया | 16 वर्षीय बेटी के प्रेम प्रसंग से खफा पिता पर मौसेरे भाई के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या का आरोप है |पुलिस ने आरोपी पिता से पूछताछ की.मगर, पहले उसने कुछ नहीं बताया | इसके बाद सख्ती की.पुलिस की सख्ती के बाद घटना का खुलासा किया है.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.मृतिका 09 वीं की छात्रा थी. आरोपी पिता की बेटी के प्रेम प्रसंग से काफी ख़फ़ा था. उसने बेटी को समझाया. मगर, वह नहीं मानी. इसके बाद 10 दिन पहले ऑनर किलिंग का कदम उठाया. आरोपी पिता मंगली यादव ने मौसेरे भाई मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के इशरतपुर गांव निवासी वीरेंद्र को बेटी के प्रेम प्रसंग की जानकारी दी. इसके बाद दोनों ने घटना को अंजाम दिया. इसके बाद जंगल में अंतिम संस्कार कर अस्थियों को आरिल नदी में बहा दिया.

गांव में थी प्रेम प्रसंग की चर्चा

कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा के प्रेम प्रसंग की चर्चा पूरे गांव में थी. वह अचानक पिछले 10 दिन से लापता हो गई. मगर, आरोपी एवं उसके परिजनों ने कोई भी शिकायत थाने में नहीं की. जिसके चलते गांव में चर्चा शुरू हो गई. यह शिकायत पुलिस को मिली. पुलिस ने जांच पड़ताल कर शुक्रवार को आरोपी को बुला लिया. इसके बाद खुलासा हुआ.

पुलिस से बोला, रिश्तेदारी में है बेटी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बेटी रिश्तेदारी में गई है. पुलिस ने रिश्तेदारी में जानकारी कराई. मगर, छात्रा वहां नहीं थी.इस पर पुलिस ने आरोपी पिता से सख्ती से पूछताछ की.इसमें आरोपी पिता ने मौसेरे भाई की मदद से बेटी की गला दबाकर हत्या करने की बात कुबूल की.पुलिस अंतिम संस्कार के स्थान पर पहुंची, लेकिन वहां सफाई कर दी गई थी.आरोपी ने सुबूत मिटा दिए.

Read More : प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी

एक ही बिरादरी के थे दोनों

ग्रामीणों ने दबी जुबां से बताया की छात्रा के घर के सामने ही एक युवक अपनी मौसी के यहां रहता था. उससे छात्रा के प्रेम संबंध थे. इसकी चर्चा पूरे गांव में थी. जिसके चलते उसके गर्भवती होने की भी चर्चा है.मगर,दोनों प्रेमी-प्रेमिका एक ही जाति के थे.सीओ चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि छात्रा 10 दिन से लापता थी.उसकी हत्या करने के बाद पिता ने स्वीकार कर ली है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments