Honda Activa की सवारी हो गई महंगी, यहां देखें नयी प्राइस लिस्ट

Honda Activa

डिजिटल डेस्क : होंडा 2-व्हीलर इंडिया (Honda 2-Wheeler India) ने अपने पाॅपुलर एक्टिवा 6जी (Activa 6G) और एक्टिवा 125 (Activa 125) स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. दोनों स्कूटर 500 से लेकर 1,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं और नयी कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं. Honda Activa 6G रेंज की शुरुआत अब 71,432 रुपये से शुरू होगी, जबकि Honda Activa 125 की कीमत अब 74,989 रुपये से शुरू होगी. कंपनी ने कीमत के अलावा स्कूटर में कोई दूसरा बदलाव नहीं किया है.

एक्टिवा स्कूटर की नयी प्राइस लिस्ट

Honda Activa 6G और Activa 125 स्कूटर 500 से लेकर 1,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं. दोनों मॉडलों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है, जबकि फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सहित बाकी डीटेल्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इनकी नयी एक्स-शोरूम प्राइस लिस्ट (दिल्ली) पर डालें एक नजर-

एक्टिवा स्कूटर की खूबियां

Read More : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद को लगा झटका, बेटा तल्हा भी भारत में आतंकी घोषित

एक्टिवा 125 में 124cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 6,500rpm पर 8.18bhp का अधिकतम पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह भारतीय बाजार में Suzuki Access 125 और TVS Jupiter 125 जैसे स्कूटरों को टक्कर देता है. वहीं, एक्टिवा 6G में 109cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है. होंडा की एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया ब्रांडों में से एक रही है. एक्टिवा 6जी इस समय कुल छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं, एक्टिवा 125 में पांच कलर ऑप्शंस आते हैं. एक्टिवा का लिमिटेड एडिशन मॉडल दो रंगों में आता है.