Thursday, February 6, 2025
Homeदेशहिजाब विवाद:अदालत ने स्कूल-कॉलेज में धार्मिक कपड़े पहनने पर लगाई रोक

हिजाब विवाद:अदालत ने स्कूल-कॉलेज में धार्मिक कपड़े पहनने पर लगाई रोक

 डिजिटल डेस्क : कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद को लेकर हाईकोर्ट में लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला आने तक स्कूल-कॉलेज में धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा- हम जल्द से जल्द फैसला सुनाएंगे, लेकिन शांति होना जरूरी है। कोर्ट इस मामले में सोमवार को अगली सुनवाई करेगा।

मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पहले कहा कि हम देखेंगे कि हिजाब पहनना मौलिक अधिकार है या नहीं। इसके बाद मीडिया को निर्देश दिए कि वह अदालत की मौखिक कार्यवाही की रिपोर्टिंग न करे, बल्कि फाइनल ऑर्डर आने तक इंतजार करे। यह मामला बुधवार को हाईकोर्ट की बड़ी बेंच को रेफर कर दिया गया था। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाजी की पीठ कर रही है।

Read More : यूपी चुनाव 2022, पहले दौर की वोटिंग : यूपी में दोपहर 3:00 बजे तक 48.24 फीसदी मतदान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments