Friday, October 18, 2024
Homeलाइफ स्टाइलखजूर से बने इन फेस मास्क से पाएं बेमिसाल खूबसूरती

खजूर से बने इन फेस मास्क से पाएं बेमिसाल खूबसूरती

कोलकाताः आयरन, विटामिन, कैल्शियम, पोटैशियम, फाइबर आदि पोषक तत्वों से भरपूर खजूर शरीर को तुरंत एनर्जी देता है। यह सेहत और सौदर्य के लिए बेहद फायदेमंद है। इस सुपरफूड के अलग-अलग उपयोग जानेंगे यहां।

खजूर, हल्दी फेस मास्क

सामग्री

दो खजूर बीज निकले हुए, चौथाई कप दूध, चुटकी भर हल्दी पाउडर

विधि

– खजूर को अच्छी तरह धोकर ग्राइंडर में पीस लें।

– पिसे खजूर में हल्दी- दूध मिलाएं तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।

– लगभग 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

– त्वचा पर निखार दिखाई देने लगेगा।

खजूर एलोवेरा फेस मास्क

सामग्री

तीन- चार बीज निकले हुए खजूर, आधा कप दूध, एक टेबलस्पून एलोवेरा जेल

विधि

– खजूर को धोकर दूध में भिगो दें।

– आधे घंटे बाद दोनों चीज़ें मिक्सी में पीस लें।

– इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

– कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा।

खजूर- मलाई- नींबू फेस मास्क

सामग्री

चार- पांच खजूर बीज निकले हुए, एक टेबलस्पून फ्रेश मलाई, थोड़ा सा दूध, एक टीस्पून नींबू का रस

विधि

– धुले हुए खजूर को रातभर दूध में भिगोएं।

– सुबह इसमें मलाई मिलाकर मिक्सी में पीस लें।

– तैयार पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

– हफ्ते में एक बार यह फेसमास्क इस्तेमाल करें।

खजूर- सूजी फेस मास्क

सामग्री

4-5 खजूर धोने के बाद बीज निकाले हुए, एक टेबलस्पून सूजी, दो टेबलस्पून शहद, आधा कप दूध

विधि

– खजूर को गर्म दूध में भिगोएं और आधे घंटे बाद मिक्सी में पीस लें।

– पिसे खजूर में सूजी-शहद मिलाएं एवं दो मिनट तक और पिसें।

– पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

तो खाने के अलावा आप खजूर को सौंदर्य बढ़ाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं कुछ इस तरह से, बस एक बार इन फेस पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

ऐसी है ‘बुली बाई’ के मास्टरमाइंड की जिंदगी,18 साल की बच्ची पर पारिवारिक जिम्मेदारियां

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments