वाराणसी: अमित गुप्ता : एक्टर कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल की फिल्म धाकड़ 20 मई को रिलीज हो रही है, जिसके प्रमोशन के लिए फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर वाराणसी पहुंचे हैं। कंगना रनौत, दिव्या दत्ता और अर्जुनरामपाल दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती भी देखी और विधिवत पूजन कर मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया। फिल्म के एक गाने की लॉन्चिंग भी आज बनारस से हुई है।.
इस वजह से चुना वाराणसी को
कंगना ने बताया कि फिल्म में कुछ सीन्स ऐसे हैं जिसे काशी से जोड़ा जा सकता है। ऐसा सीन भी है जब नायीका का पुनर्जन्म होता है, इसलिए हमने मणिकर्णिका घाट को इसके लिए बेस्ट समझा। चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बनी हमारी फिल्म लोगों में जागरुकता लाने का काम करेगी। फिल्म के एक गाने को हम लॉन्च करने वाराणसी आये थें। काशी विश्वनाथ और मां गंगा के दर्शन कर मन को बहुत शांति मिली।
परिवार संग दोबारा आना चाहेंगे अर्जुन
वहीं पहली बार वाराणसी आये एक्टर अर्जुन रामपाल ने कहा कि काशी आना एक अलग एक्सपीरियंस है। यहां अलग सुकून और शांति है। महादेव के दर्शन कर फिल्म के हिट होने का आशीर्वाद हम सबने मांगा है और अब लगता है कि फिल्म को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं बाबा से क्या मांगने के सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर वो मैं बता दुंगा तो सच नहीं होगा, इसलिए मैं नहीं बता सकता। अर्जुन ने कहा कि वो अगली बार अपनी फैमली के साथ वाराणसी आने चाहेंगे और कुछ ज्यादा वक्त यहां बिताएंगे।
Read More : जल संकरट से परेशान है ये गांव
तीन साल लगे फिल्म बनाने में
फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई ने बताया कि इस मूवि को बनाने में उन्हें तीन साल लगे। दो साल स्क्रीन प्ले में लग गए। एक्शन सीन्स के लिए तीन देशों से टीम आई थी। बाबा काशी विश्वनाथ से यही आशीर्वाद मांगा है कि हमारी फिल्म सक्सेसफुल और हिट हो।