Friday, November 22, 2024
Homeअमेठीपूर्व राज्यमंत्री और भाजपा विधायक सुरेश पासी के भतीजे की दबंगई

पूर्व राज्यमंत्री और भाजपा विधायक सुरेश पासी के भतीजे की दबंगई

अमेठी : राजेश सोना : सत्ता की नेशे में नेता हो या उसके परिवापर के कोई भी सदस्य का दबंगई देखने को मिलता है। आये दिन – प्रतिदिन ऐसे ही खबर सामने आते हैं। क्योंकि इन लोगों को कानुन की डर नहीं होता है । जिसके कारण कानून के नाक के नीचे ये अपराध करने से कताराते नहीं है। जनपद अमेठी में कुछ दिन पहले ही सपा नेत्री की दवंगई देखने को मिला था।

अब सत्ताधारी पार्टी भाजपा विधाटक के भतीजे की दबंगई देखने को मिला है। पूर्व राज्यमंत्री और भाजपा विधायक सुरेश पासी के भतीजे की दबंगई की खबर है। पुरानी रंजिश में पूर्व राज्यमंत्री के भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिल महिला को लाठी डंडो से पीटा। लाठियों से लैस महिला के घर के बाहर पहुँचे पूर्व पूर्व राज्यमंत्री के भतीजे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ित महिला ने थाने पहुँचकर शिकायत की। मोहनगंज थाना क्षेत्र के पाकरगांव गांव का मामला।

प्रधान पुत्र है आरोपी

बता दें कि मौजूदा समय में पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पासी के बड़े भाई रमेश पासी ग्राम सभा पाकर गांव के प्रधान हैं। उनका पुत्र अपने साथियों के साथ लाठी-डंडा से लेस होकर मार पीट करने पीड़िता के घर पहुंचा था। मामला मोहनगंज थाना अंर्तगत पुरे लंगड़ा मजरे पाकरगांव का है।

पीड़िता ने थाने में दी तहरीर

गांव निवासिनी जयपाला देवी बताती हैं कि बीती 28 अप्रैल को गांव में एक तिलक कार्यक्रम में गये हुए थे। जिसमे राम सजीवन पुत्र लक्ष्मी नारायण, रवींद्र कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण, रवि कुमार पुत्र रमेश कुमार व फुलऊ पत्नी राम सजीवन मेरे बेटे को पुरानी रंजिश के चलते गंदी-गंदी गालियां देने लगे। जिसको घर आकर मेरे बेटो ने मुझे बताया जिसको पूछने मैं सुबह उनके घर गई कि क्या बात है क्यों मेरे बेटो को गाली दिये।

जिस पर उपरोक्त लोगों ने मुझे भी गंदी गालियां दी और लाठी-डंडो व लात-घूसों से मारने लगे। जिससे मुझे काफी चोटे आई है। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो विपक्षी जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गये। इस सम्बन्ध में पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Read More : रेप कर हत्या के मामले में पोक्सो न्यायालय ने आरोपियो को दी फाँसी की सजा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments