Friday, November 22, 2024
Homeदेशअवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्यवाही

अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्यवाही

बून्दी : फ़रीद खान : बून्दी जिले के डाबी वन खण्ड के डसालिया ए के वन क्षेत्र माला की मुई में वन विभाग की टीम ने देर रात अवैध खनन के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक लोडर एक ट्रैक्टर मय कम्प्रेशर व एक डम्पर जब्त कर अवैध खनन के ख़िलाफ़ कार्यवाही की है। वन विभाग की कार्यवाही से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया है अवैध खनन कर्ता वन विभाग की टीम को देखकर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मोके से फरार हो गए वन विभाग डाबी की टीम क्षेत्रीय वन अधिकारी डाबी संजय शर्मा के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ लगातर कार्यवाही कर रही है ।

वन विभाग क्या की कार्यवाही

डाबी रेंजर संजय शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष वन विभाग द्वारा 71 प्रकरण दर्ज कर करीब 65 लाख रुपए हर्जाना वसूल किया गया था जिनमे 23 प्रकरण अभी भी विचाराधीन है इस माह मे 8 प्रकरण दर्ज किए जा चुके है स्टाफ़ एव संसाधनों की सख्त कमी होने के कारण अवैध खनन पर रोकथाम हेतु कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है फिर भी वन विभाग की टीम द्वारा दिन-रात लगातार गश्त कर निरागनी कर अवैध खनन पर रोक लगाने के पूर्ण प्रयास किये जा रहे। कार्यवाही के दौरान नाका प्रभारी डाबी राजेश शर्मा,सहायक वन पाल दुर्गालाल मालव, सहायक वनपाल महेश रेबारी, वनरक्षक भरतलाल गुर्जर सहित वन विभाग का जाब्ता मौजूद रहा।

Read More : देर रात सिविल अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम

वर्ष वन विभाग द्वारा 71 प्रकरण दर्ज कर करीब 65 लाख रुपए हर्जाना वसूल किया गया था जिनमे 23 प्रकरण अभी भी विचाराधीन है इस माह मे 8 प्रकरण दर्ज किए जा चुके है स्टाफ़ एव संसाधनों की सख्त कमी होने के कारण अवैध खनन पर रोकथाम हेतु कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है फिर भी वन विभाग की टीम द्वारा दिन-रात लगातार गश्त कर निरागनी कर अवैध खनन पर रोक लगाने के पूर्ण प्रयास किये जा रहे। कार्यवाही के दौरान नाका प्रभारी डाबी राजेश शर्मा,सहायक वन पाल दुर्गालाल मालव, सहायक वनपाल महेश रेबारी, वनरक्षक भरतलाल गुर्जर सहित वन विभाग का जाब्ता मौजूद रहा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments