Fenofibrate Drug Se 70% Tak Ghat Sakta Hai Corona Ke Khatra , fenofibrate Drug for coronavirus , use of fenofibrate for corona , fenofibrate medicine ka corona me istemaal , kya fenofibrate medicine corona virus se bachati hai
कोलेस्ट्रॉल घटाने वाला ड्रग फेनोफाइब्रेट (Fenofibrate) से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा 70% तक घटा सकते हैं। बता दें की यह दावा UK की बर्मिंघम यूनिवर्सिटी (University of Birmingham) के रिसर्चर्स ने अपनी हाल ही की रिसर्च में किया है। रिसर्चर्स ने रिसर्च के बाद दावा किया है कि इस दवा में मौजूद फेनोफाइब्रिक नामक एसिड कोविड (कोरोना वायरस) के संक्रमण को काफी हद तक घटाती है। बता दें कि शुरूरुआती क्लीनिकल ट्रायल में यह साबित भी हुआ है। Fenofibrate Drug Se 70% Tak Ghat Sakta Hai Corona
आइये जानते हैं क्या है फेनोफाइब्रेट मैडिसिन
बता दें कि फेनोफाइब्रेट एक ओरल ड्रग (Oral Drug) है। इसका इस्तेमाल ब्लड में कोलेस्ट्रॉल (Colestrol) और लिपिड को काबू करने के लिए किया जाता है। बात दें कि पूरी दुनिया मे यह दवा आसानी से उपलब्ध है और काफी सस्ती भी है। कोलेस्ट्रॉल के मरीजों पर इस दवा को इस्तेमाल करने के लिए दुनियाभर की अधिकतर ड्रग अथॉरिटी भी इसे मंजूरी दे चुकी हैं।
रिसर्च मे कही गयीं ये 5 बड़ी बातें
Fenofibrate Drug Se 70% Tak Ghat Sakta Hai Corona
हालत बिगड़ने से रोकती है
शोधकर्ता एलिजा विसेंजी के अनुसार, रिसर्च के परिणाम के मुताबिक फेनोफाइब्रेट में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को गंभीर होने से रोकने की क्षमता है। यह डृग वायरस को फैलने से रोकने में भी सहायता करती है और यह
वैक्सीन का विकल्प भी बन सकेगी Fenofibrate Drug Se 70% Tak Ghat Sakta Hai Corona
शोधकर्ताओं ने कहा है ,कि सभी क्लीनिकल ट्रायल के पूरे होने के बाद यह दवा उन सभी लोगों को भी दी जा सकेगी, जिन्हें कोरोना कि वैक्सीन नहीं दी जा सकती है। जैसे कि बच्चे और हायपर इम्यून डिसऑडर्स से जूझते रहने वाले मरीज।
कोरोना वायरस के ओरिजनल स्ट्रेन पर किया गया प्रयोग
वैज्ञानिकों (Scientists) ने पिछले साल लैब में कोरोना वायरस के ओरिजनल स्ट्रेन (Original Strain) से संक्रमित हुई कोशिकाओं पर फेनोफाइब्रेट (Fenofibrate) दवा के असर को देखा। रिजल्ट में 70 फीसदी तक संक्रमण का खतरा कम पाया गया।
अल्फा-बीटा स्टेन पर भी दवा असरदार
Fenofibrate Drug Se 70% Tak Ghat Sakta Hai Corona
अमेरिका (America) और इजरायल (Israel) के हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना वायरस के मरीजों पर इस दवा का भी ट्रायल किया जा रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार , यह दवा कोरोना वायरस के अल्फा, बीटा स्ट्रेन पर भी काफी असरदार है।
कोरोना वायरस के डेल्टा स्ट्रेन पर जांच रहे असर
शोधकर्ताओं का कहना है, कोरोना का डेल्टा स्ट्रेन बेहद खतरनाक है। इस स्ट्रेनप पर फेनोफाइब्रेट दवा कितनी असरदार है, इस पर रिसर्च की जा रही है। जल्द ही नतीजे जारी किए जाएंगे। Fenofibrate Drug Se 70% Tak Ghat Sakta Hai Corona
यह भी पढ़ें
Laddakh Ke Gogra Se Hui Sainikon Ki Wapsi , Jaaniye Kis Baat Par Chal Raha Vivad
Punjab Me International Border Par Dikha Drone , BSF Ki Firing Ke Baad Lauta
CM Yogi Ko Mili Dhamki Jaaniye Kisne Di Dhamki , Aur Kis Chiz Ki Mili Dhamki
Himachal Pradesh Me Highway Par Hawa Me Latki Bas, Driver Ki Samajhari Se Bachi 30 Yatriyon Ki Jaan
Bigg Boss OTT Contestants List 2021 , Jaaniye Kaun Kaun Se Celebrities Hain Bigg Boss OTT Me
Honey Singh Ki Wife Shalini Talwar Ne Sasur Par Lagaye Aarop, Jaaniye Kya Boli Shalini
CM Amrindar Singh Ke Salahkar Ke Padd Se Prashant Kishor Ne Diya Istifa