Thursday, September 19, 2024
Homeदेशलोन लेकर किश्तें न चुका पाना पड़ा भरी,परिवार संग की आत्महत्या

लोन लेकर किश्तें न चुका पाना पड़ा भरी,परिवार संग की आत्महत्या

ऑनलाइन एप से लोन लेकर किश्तें न चुका पाना इंदौर के एक नौकरीपेशा को इतना भारी पड़ा | उसने पहले बच्चों, फिर पत्नी और आखिरी में अपनी जान ले ली। पेशे से इंजीनियर सागर के अमित यादव ने बच्चों व पत्नी को मारने और खुद आत्महत्या करने से एक दिन पहले ही दो पेज का सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें अमित यादव बताया कि वह अपनी मां और छोटे भाई से बहुत प्यार करता था। उसने लिखा ‘जीने की आरजू है मेरी… लेकिन अब हालात ऐसे नहीं। मैं वापस आउंगा भाई, तू बहुत बड़ा आदमी बनेगा’, वहीं मां के लिए लिखा ‘मम्मी मैं जा रहा हूं। अमित यादव पर करीब तीन लाख रुपए का कर्ज था।

क्या था पूरा मामला

मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले पेशे से इंजीनियर अमित यादव इन दिनों इंदौर में अपने परिवार के साथ रहते थे | अमित ने जब मंगलवार सुबह अपने परिवार वालों का फोन नहीं उठाया तो भागीरथपुरा में ही रहने वाले उनके ससुराल पक्ष को सूचित किया गया | इसके बाद उनकी सास और परिवार वाले किराए पर लिए रूम पर पहुंचे तो कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा था | ऐसे में बाणगंगा पुलिस को सूचना दी गई | पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया तो अमित यादव का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला | पास में ही दोनों बच्चे और पत्नी बिस्तर पर मूर्छित अवस्था अवस्था में पड़े थे | जब उनकी नब्ज टटोली गई तो वह मृत पाए गए | अमित ने पहले पत्नी और बच्चे की हत्या की फिर खुद फांसी पर झूल गया |

इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दुख जताते हुए, इंदौर पुलिस कमिश्नर को इस एप लोन के तरीके की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, यदि एप लोन के तरीके आपत्तिजनक मिले तो कार्रवाई की जाएगी। मैं खुद साइबर टीम को इस काम पर लगाऊंगा |

read more : सत्ता तक पहुंच वाले प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर ईडी का छापा ,दो एके-47 मिलने की सूचना

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments