Wednesday, April 16, 2025
Homeअमेठीकच्ची शराब बनने के अड्डे पर आबकारी टीम ने मारा छापा

कच्ची शराब बनने के अड्डे पर आबकारी टीम ने मारा छापा

अमेठी – राजेश सोनी – उत्तर प्रदेश योगी सरकार नेशा मुक्त के लिए पुरे प्रदेश में अबैध शराब के खिलाफ प्रशासन लगातार सख्त दिखाई दे रही है। राज्यभर हर जिले में शराब बनाने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । वहीं प्रदेश की जनपद अमेठी में कच्चे शराब को लेकर प्रशासन को एक बड़ी सफलता मिलि है।  दरअसल अमेठी में कच्ची शराब बना कुटीर उद्योग,घर घर धधक रही है कच्ची शराब की भट्टियां । कच्ची शराब बनने के अड्डे पर आबकारी टीम ने छापा मारा । इस दौरान मौके से 24 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद,साढ़े पांच कुंटल लहन को भी किया गया नष्ट दिया है।आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत 03 मुकदमे भी दर्ज किये  गए हैं।

कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी पकड़ी

गाजियाबाद हिंडन खादर में छापा मारकर आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने की 2 और फैक्ट्रियां पकड़ी हैं। मौके से टीम को 50 लीटर कच्ची शराब और 2000 लीटर लाहन (कच्ची शराब बनाने का रॉ मटीरियल) मिली, जिसे नष्ट कर दिया गया।

बुधवार को शराब तस्करों ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया था। इसलिए गुरुवार को लोनी पुलिस के साथ छापा मारा गया। आबकारी विभाग की ओर से इंस्पेक्टर अजय यादव, आर. पी. सिंह और लोनी कोतवाली प्रभारी गोरखनाथ यादव अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। टीम अपने साथ जेसीबी भी ले गई थी। दोनों भट्ठियों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।

इस इलाके में बुधवार को भी 12 भट्ठियां तोड़ी गई थीं। लखनऊ और आसपास के इलाके में जहरीली शराब से 42 से अधिक लोगों की मौत होने के बाद जिला आबकारी विभाग ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है। आबकारी विभाग के अधिकारी डी.एन. सिंह ने आदेश दिया है कि लगातार छापे मारे जाएं। लोनी पुलिस शराब माफिया का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Read More : स्वामी प्रसाद के निजी सचिव को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments