Friday, November 22, 2024
Homeदेश 3 साल से फरार आरोपी को चौरासी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 3 साल से फरार आरोपी को चौरासी पुलिस ने किया गिरफ्तार

डूंगरपुर : गुणवंत कलाल : चौरासी पुलिस ने थाने का टॉप 10 वह 3 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भैमजी गरासिया ने बताया कि एसपी सुधीर जोशी, एडिशनल एसपी अनिल कुमार मीणा व उप अधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत चौरासी पुलिस ने भिंडा फला माता बुचिया निवासी दिनेश पुत्र शंकरलाल रोत को गिरफ्तार किया है । जो कि सीमलवाड़ा सिविल कोर्ट में प्रकरण में 13 अगस्त 2019 से फरार चल रहा था।

आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन गिरफ्तारी से बचने को लेकर आरोपी इधर-उधर छुप रहा था । मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। टीम में थानाधिकारी भैमजी गरासिया, हेड कांस्टेबल हकरचंद, दिनेश कुमार, जगदीश कुमार व प्रकाश चंद्र ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दिहाड़ी मजदूर बन काटी फरारी

पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद हरियाणा, दिल्ली, गाजियाबाद सहित अन्य शहरों में दिहाड़ी मजदूर बनकर फरारी काट रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर एक हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।

कांस्टेबल रह चुका आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में कांस्टेबल था और करीब 4 साल तक कांस्टेबल की नौकरी कर चुका है। जिससे आरोपी पुलिस कार्रवाई में काम आने वाली तकनीकी सहायता की जानकारी रखता था। जिसके कारण आरोपी मोबाइल फोन भी काम नहीं लेता था। इसलिए आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहा। अब पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Read More : वाराणसी के व्यापारी के साथ 38 लाख की धोखाधड़ी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments