Friday, November 22, 2024
Homeदेश मोदी सरकार के आठ साल पुरे ,कांग्रेस का बीजेपी को नारा "8...

 मोदी सरकार के आठ साल पुरे ,कांग्रेस का बीजेपी को नारा “8 साल ,8 छल “

मोदी सरकार के आज आठ साल पूरे हो चुके हैं | आज के दिन ही 26 मई को पीएम मोदी ने साल 2014 में देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी | इस मौके पर जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को बताने का प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस की तरफ से इस मौके पर दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस की गई जिसमें मोदी सरकार के 8 सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है। बीजेपी के आठ साल के कार्यकाल को पूरी तरह से कांग्रेस ने विफल करार दिया है | कांग्रेस महासचिव अजय माकन और रणदीण सुरजेवाला ने कॉन्फ्रेंस मे नया नारा दिया है- “8 साल, 8 छल, मोदी सरकार विफल”|

Read more : रोजगार मेला आज, 66 कम्पनियां करेंगी प्रतिभाग

बता दें कि मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने “आठ साल, आठ छल, भाजपा सरकार विफल ” नाम की एक पुस्तिका भी जारी की है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ,जनता को नारा दिया गया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं। लेकिन मोदी आए तो लोगों के लिए महंगे दिन लाए । उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी भी नहीं हुई दोगुना, बल्कि उन्हें सौ गुना दर्द मिला।

कांग्रेस ने बताए भाजपा के 8 छल

भाजपा है तो महंगाई है : यह सरकार अपने फायदे के लिए जनता पर टैक्स बढ़ा रही है और अपने उद्योगपति साथियों को टैक्स में छूट दे रही है।

देश में बेरोजगारी : वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस वक्त 48 करोड़ बेरोजगार है, 42 लाख सरकारी रिक्त पद हैं

अर्थव्यवस्था बेहाल : GDP बेहाल है और रुपए में लगातार गिरावट जारी है। देश ने जितना 66 सालों में कर्ज नहीं लिया, उतना इस सरकार ने 8 साल में ले लिया। देश में सबकुछ बिक रहा है। बिजली उत्पादन,25 एयरपोर्ट बिकने की कगार पर, और सभी सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है।

विकास नहीं दंगा हुआ : पिछले 8 सालों में विकास की जगह 3 हजार से अधिक दंगे हुए।

किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हुई : इस सरकार ने किसानों की आमदनी को दोगुना करने का वादा किया था लेकिन आमदनी दुगनी होने के बजाए सौ गुना दर्द दे दिया ।

चीन विवाद : राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध लगी

पिछड़ों से किनारा : सरकार ने SC/ST, OBC से नाता तोड़ा

सेना के हितों पर चोट की जा रही है

Read more : यूपी का बजट विधानसभा में पेश

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments