Thursday, September 19, 2024
Homeदेशसत्ता तक पहुंच वाले प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर ईडी का...

सत्ता तक पहुंच वाले प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर ईडी का छापा ,दो एके-47 मिलने की सूचना

राजनेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश से जुड़े 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। ये ठिकाने झारखंड, बिहार, दिल्ली व तमिलनाडु में बताये जा रहे हैं। इन ठिकानों पर सुबह साढ़े सात बजे ही ईडी की टीम ने दस्तक दी है। अवैध खनन और मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच के क्रम में प्रेम प्रकाश का नाम सामने आया था। इसके बाद ईडी ने लंबे समय तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ भी की थी और पूर्व में उनसे जुड़े लगभग दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। तब ईडी को विदेशी नस्ल का कछुआ और करोड़ों के लेनदेन संबंधित दस्तावेज भी हाथ लगे थे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य से पूछताछ के बाद ईडी की ओर से आज नए सिरे से छापेमारी की जा रही है।

एके-47 मिलने की खबर

झारखंड के चर्चित कारोबारी और राजनीतिक गलियारों में पैठ रखने वाले प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के रांची में हरमू स्थित ठिकाने से एके-47 मिलने की खबर है। इसके बाद केंद्रीय एजेंसी हैरान है। इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी | केंद्रीय प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) की टीम अवैध खनन से जुड़े मामले में रांची समेत अन्य एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी रांची के अलावा झारखंड-बिहार समेत अन्य दूसरे राज्यों के ठिकानों पर चल रही है।

ईडी की यह छापेमारी सत्ता शीर्ष से जुड़े प्रेम प्रकाश और अन्य ठिकानों पर चल रही है। प्रेम प्रकाश का झारखंड के नौकरशाह और राजनीतिक दलों में मजबूत पकड़ मानी जाती है और अपने प्रभाव से उनपर कई अनुचित काम कराने का आरोप लंबे समय से लगते रहे हैं। बताया गया है कि रांची के अरगोड़ा और अशोकनगर समेत 11 स्थानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। रांची के एक बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट जे. जयपुरियार के रांची के मोरहाबादी व अशोक नगर स्थित ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि जे. जयपुरियार का प्रेम प्रकाश ही नहीं, कई बड़े राजनेताओं व नौकरशाहों से घनिष्ठ व्यवसायिक संबंध हैं।

भाजपा ने कहा- NIA करे जांच

प्रेम प्रकाश के घर से हथियार बरामदगी के बाद भाजपा ने एनआईए जांच की मांग की है। गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ”झारखंड के मुख्यमंत्री जी और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल जी के सहयोगी झारखंड के दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश जी के यहां सूत्रों के अनुसार ईडी ने AK 47 बरामद किया है, यानी वह आतंकवादी और नक्सलियों का सरगना है। एनआईए को जांच अपने हाथों में लेना चाहिए।

read more :फ्लोर टेस्ट से पहले,सीबीआई ने रेलवे में नौकरी घोटाले को लेकर मारा छापा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments