लखनऊ : झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो गई है। ED ने कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों ईडी ने पूजा सिंघल के करीबियों के रांची और बाकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे थे। छापे के दौरान ईडी को 19 करोड़ से अधिक कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे। अब जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला कई साल पुराना है।
दरअसल झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था। उसी मामले में कुछ दिन पहले ED ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में रेड डाली थी। तब उसी रेड के दौरान ये 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किए गए। 19 करोड़ 31 लाख रुपयों में से 17 करोड़ चार्टर्ड अकाउंटेंट अकाउंट के आवास से बरामद किए गए। बाकी रुपये एक कंपनी से मिले थे।
विदेश जाने का भी एजेंसी को था डर :
ईडी अधिकारियों के मुताबिक, अनुसंधान काफी गंभीर पड़ाव पर है। ऐसे में इसे टालने के लिए पूजा सिंघल व अभिषेक झा विदेश भी जा सकते थे। लिहाजा ईडी ने सीबीआई से पत्राचार किया कि दोनों का भारत में रहना जरूरी है। सीबीआई से मांग की गई है कि दोनों के खिलाफ एलओसी जारी की जाए, ताकि वह विदेश न जा पाएं। एलओसी जारी होने पर दोनों की पूरी जानकारी सारे एयरपोर्ट पर होगी, ताकि देश से बाहर जाने से इनको रोका जा सके। लेकिन इससे पहले ही ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे दिन भी पूजा सिंघल से पूछताछ :
गिरफ्तारी से पहले ईडी ने लगातार दूसरे दिन भी पूजा सिंघल से पूछताछ की। बुधवार सुबह 10.40 बजे ही पूजा ईडी दफ्तर पहुंची थीं। लगातार तीन दिनों तक पूछताछ का सामना करने वाले पूजा के पति अभिषेक झा शाम 4.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे।