डूंगरपुर : जगदीश तेली : राजस्थान सरकार ने अवैध खनन को रोकने के लिए डीएसटी टीमों का गठन किया है। इस टीम ने पुरे प्रदेस में अवैध खनन के खिलाफ अपना कार्यवाही जारी रखा है । इस दौरान डूंगरपुर में हो रही खनन के खिलाफ डीएसटी टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जेसीबी व डंपर एवम चालकों को डिटेन कर साबला थाने के हवाले कर दिया है।
डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए साबला थाना सर्कल के बोङीगामा बड़ा मे मुखबीर सूचना पर कार्य वाही करते हुए एक जेसीबी व ङम्पर को अवैध रूप से क़वार्ट्स पत्थर का खनन करते हुए पकड़े।मोके पर अवैध रूप से क़वार्ट्स पत्थर से भरे हुए डंपर व जेसीबी मशीन पाई गई।
जेसीबी चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुकेश मीणा निवासी राठङी थाना सलुम्बर जिला उदयपुर व डम्पर चालक ने अपना नाम राकेश परमार निवासी पुनाली रत्ना वाङा थाना दोवङा का होना बताया क़वार्ट्स पत्थरों व खनन के सम्बंध में मौके पर कोई वेध कागजात नही पाए गए। जिस पर जेसीबी एवं क़वार्ट्स पत्थरो से भरा डंपर मय दोनो चालको के पुलिस थाना साबला कको सुपुर्द किये l खनन विभाग को सूचना दी गई l जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। इस अभियान में हेडकांस्टेबल नवीन कुमार, कॉनिस्टबल महावीर,राज गोपाल, मुकेश,यशपालसिंह, चालक पंकज मौजूद रहे.
डूंगरपुर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त
जिला स्पेशल पुलिस टीम ने साबला थाना क्षेत्र में रविवार शाम को खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अवैध तरीके से क्वार्टज पत्थरों का खनन करते एक जेसीबी मशीन के साथ ट्रैक्टर को जब्त किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत डीएसटी प्रभारी दिलीप दान को सूचना मिली कि साबला थाना क्षेत्र के भचड़िया में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है. डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, जोगेंद्र की टीम ने दबिश की कार्रवाई की.
मौके पर अवैध तरीके से माइंस बनाकर क्वार्टज पत्थरों का खनन कार्य किया जा रहा था. खनन कार्य में लगी एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया. इसके बाद कार्रवाई की सूचना साबला थाना पुलिस को देते हुए जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी है. खनन विभाग अब मामले में जुर्माना की कार्रवाई करेगा.
Read More : विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मियों व अधिकारियों ने किया कार्य का बहिष्कार