Deshbhar Ke Raj Bhavanon Ka Gherav Karenge Kisan , kisan andolan updates hindi , kisanon dwara rajbhavanon ka gherav , rajbhava ka gherav kar rahe kisan , kisan raj bhavan ka kar rahe gherav
किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है।आपको बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन को 7 महीने पूरे हो गए हैं,और किसान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।गौरतलब है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसान संगठन आज देश भर के राजभवनों का घेराव करेंगे तथा राज्यपालों और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे।
किसानों का होगा ट्रैक्टर मार्च
बता दें कि किसानों ने दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ अपना आंदोलन शुरू किया था।बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर अन्य दो विरोध स्थल टिकरी और गाजीपुर हैं और इसी दौरान दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा यूपी गेट पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च भी होगा।
प्रदर्शन को मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशन रहेंगे बंद
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को येलो लाइन पर तीन मुख्य स्टेशनों को चार घंटे के लिए बंद करने का फैसला लिया है।इस दौरान डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार सुरक्षा कारणों से येलो लाइन के तीन मेट्रो स्टेशन, विश्वविद्यालय, सिविल लाइन और विधानसभा कल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लोगों के लिए बंद रहेंगे।
पिछले साल 25 नवंबर से किसानों का प्रदर्शन जारी
भारतीय किसान संघ के एक प्रवक्ता के मुताबिक किसान फिर से भारी संख्या में गाजीपुर सीमा पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं और किसान तीन केंद्रीय कानूनों को रद करने की मांग को लेकर पिछले साल 25 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं।बतादें कि 26 जून को किसानों के प्रतिनिधि विभिन्न राज्यों के राज्यपालों को ज्ञापन सौंपेंगे।दिल्ली का राज निवास सिविल लाइंस इलाके में स्थित है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Sarkar Ne Krishi Mantri Ko Bana Rakha Hai Pinjre Ka Tota – Rakesh Tikait , Warna Ho Sakta Hai Faisla
Desh Me Lagatar Doosre Din Lagaye Gaye 60 Lakh Teeke , 4 Din Me Lage 2.70 Karod Teeke
Swadeshi Aircraft Shamil Hone Se Samudra Me Badhegi Bharat Ki Taqat , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
In Karano Se Bharat Haara WTC Test Match , Detail Me Samajhiye Kyun Haari Team India