Desh Bhar Ke Bujlikarmi Karenge Hadtaal , 10 August Ko Hadtaal Par Rahenge Bijlikarmi , bijli ki hui hadtaal , electricity bill 2021 ke virodh me deshbhar ke bikli karmiyon ka virodhpradarshan
इलेक्ट्रिसिटी बिल 2021 के विरोध में देशभर के 15,00,000 बिजली कर्मी प्रदर्शन करेंगे।बता दें कि बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं की राष्ट्रीय सामन्वय समिति नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स की बुधवार को एक ऑनलाइन बैठक हुई थी,जिस दौरान यह फैसला किया गया है। Desh Bhar Ke Bujlikarmi Karenge Hadtaal
इस दौरान ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स, एटक, सीटू, इंटक और ऑल इंडिया पावरमेंस फेडरेशन के अध्यक्ष तथा महामंत्री मौजूद रहे।
हड़ताल पर रहेंगे बिजलीकर्मी
Desh Bhar Ke Bujlikarmi Karenge Hadtaal
गौरतलब है कि ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद के मानसून सत्र में इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 पारित कराने का ऐलान किया है।
जिसके चलते बिजली कर्मियों ने हड़ताल करने का फैसला लिया है।इसके आलावा उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से मांग की गई है कि बिजली कानून में व्यापक बदलाव वाले इस बिल को जल्दबाजी में पारित करने के बजाए इसे संसद की बिजली मामलों की स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाना चाहिए था।आगे उन्होंने कहा कमेटी के सामने बिजली कर्मियों को अपना पक्ष रखने का पूरा अधिकार दिया जाना चाहिए।
नए बिल के विरोध में होगा प्रदर्शन
इसके आलावा ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने बोला कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में बिजली उत्पादन का लाइसेंस समाप्त कर के बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन का निजीकरण किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप देश की जनता को बहुत महंगी बिजली की मार से गुजरना पड़ता है और अब इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 के तहत बिजली वितरण का लाइसेंस लेने की शर्त समाप्त की जा रही है। Desh Bhar Ke Bujlikarmi Karenge Hadtaal
जिससे चलते बिजली वितरण के संपूर्ण निजीकरण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा और इसी प्रकार नए बिल के तहत सरकार बिजली वितरण का संपूर्ण निजीकरण करने जा रही है जोकी गरीब उपभोक्ताओं के हित में बिलकुल नहीं है।
19 जुलाई को होगा चरणबद्ध आंदोलन
बता दें कि इस बिल के विरोध में 19 जुलाई को देशभर में बिजली कर्मी विरोध सभा करेंगे।27 जुलाई को एनसीसीओईई के राष्ट्रीय पदाधिकारी दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह से साथ उन्हें ज्ञापन देंगे।बता दें कि 3 अगस्त को उत्तरी क्षेत्र में और 4 अगस्त को पूर्वी क्षेत्र में और 5 अगस्त को पश्चिमी क्षेत्र में और 6 अगस्त को दक्षिणी क्षेत्र के बिजली कर्मी दिल्ली में श्रम शक्ति भवन पर ही सत्याग्रह करेंगे और इसके बाद 10 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने 10 अगस्त के पहले संसद में बिल रखा तो देश भर के बिजली कर्मी उसी दिन विरोध प्रदर्शन करेंगे।बता दें कि 19 जुलाई को होगा चरणबद्ध आंदोलन।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Bhajpa Ke Varishth Neta Piyush Goyal Honge RajyaSabha Me Sadan Ke Neta
Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne 3 Aatankiyon Ka Encounter Kar Unhe Maar Giraya Hai
Yogi Sarkar Ne Kanwar Yatra Ko Di Manzoori , Supreme Court Ne Sarkar Ko Bheja Notice
Rafale Deal Ki Jaanch Shuru: France Aur India Ke Beech 36 Rafale Kharidne Ki Hui Thi Deal