Friday, November 22, 2024
Homeदेशभीषण गर्मी से गोवंश को मिलेगी राहत,गौशाला में लगाया गया

भीषण गर्मी से गोवंश को मिलेगी राहत,गौशाला में लगाया गया

हरिमोहन चोडॉवत-झालावाड़ : झालावाड़ शहर में स्थित श्रीकृष्ण गौशाला संचालकों ने भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान गोवंश को राहत देने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए गौशाला के संरक्षक समाजसेवी शैलेंद्र यादव व उनकी टीम ने गौशाला के सभी 5 काऊ शेड्स में 21कूलर तथा पंजाब से मंगवाया गया ड्रिपिंग कूलिंग सिस्टम स्थापित किया है। जिसके माध्यम से बेजुबान गोवंश को भीषण गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गई है। स्थानीय नागरिकों द्वारा गौशाला संचालकों की सराहना की जा रही है।

झालावाड़ जिले में पारा इन दिनों 45 डिग्री पार कर रहा है और भीषण गर्मी के कारण लोग एसी व कूलर के सामने बैठ कर राहत पा रहे। भीषण गर्मी बेजुबा गोवंश के भी हाल बेहाल हो रहे ही। ऐसे में श्रीकृष्ण गोशाला झालावाड़ के संरक्षक शैलेंद्र यादव व उनकी टीम ने शहर के भामाशाहों से सहयोग लिया और गौशाला में आश्रय पा रही 750 गोवंश के लिए 21 कूलर तथा पंजाब से मंगवाया गया ड्रिपिंग कूलिंग सिस्टम स्थापित किया, जिससे गौशाला में पल रही गोवंश को बड़ी राहत मिलना शुरू हो गई है।

21 कूलर व ड्रिपिंग कूलिंग सिस्टम

झालावाड़ शहर की रियासत कालीन श्री कृष्ण गौशाला में इस समय 750 बेजुबान गोवंश को आश्रय मिला हुआ है। रियासत काल से ही यह गौशाला गोवंश संरक्षण में काम आती रही है, लेकिन समय के साथ यह जीर्ण हो गई थी और हालत ऐसी हो गई, कि यहां गोवंश को रख पाना भी मुमकिन नहीं हो पा रहा था। ऐसे में झालावाड़ के प्रमुख समाजसेवी व कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव ने गौ संरक्षण का बीड़ा उठाया और उनके द्वारा करीब 18 लाख रुपए निजी खर्च कर रियासत कालीन जीर्ण हो चुकी श्री कृष्ण गौशला का जीर्णोद्धार करवाया।

वर्तमान समय में झालावाड़ जिला इन दिनों भट्टी की तरह तप रहा है और पारा 45 डिग्री को पार कर चुका है ऐसे में गौशाला से जुड़े भामाशाह व सदस्यों ने गोवंश को बड़ी राहत देने का फैसला किया और गौशाला परिसर में कुल पैड वाले 21 कूलर लगा दिए। इसके साथ ही पंजाब से मंगवाया ड्रिपिंग कूलिंग सिस्टम भी स्थापित कर दिया, जिससे गौशाला परिसर के कॉउ शेड का तापमान बाहर के तापमान से करीब 10 डिग्री कम रहता है। जिससे गोवंश को गर्मी से काफी राहत मिल रही और अब गोवंशो के बीमार होने का सिलसिला भी थम जाएगा। इस पुनीत कार्य में झालावाड़ शहर के कई भामाशाहो ने भी सहयोग किया, जो बड़ा ही सराहनीय कदम है। तो वहीं समाजसेवी व भामाशाह कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव द्वारा अभी तक करीब 70 लाख रुपए श्री कृष्ण गौशाला को डोनेट किए जा चुके हैं।

Read More : दिल्ली : शाहीन बाग के बाद आज मंगोलपुरी पहुंचा MCD का बुलडोजर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments