Corona Ka Lambda Varient Ho Sakta Hai Delta Se Bhi Ghatak , coronavirus lambda varient hindi , coronavirus ke delta varient se ghatak hai lmbda varient
कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट ने पूरी दुनिया में काफी नुकसान पहुंचाया। इस वैरिएंट के कारण भारत में कोविड-19 की सेकंड वेव के समय लाखों लोगों की जान चली गयी तथा आज भी डेल्टा वैरिएंट को हेल्थ ऑफिसरों द्वारा वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा गया है। डेल्टा वैरिएंट के पश्चात अब कोविड-19 के लैम्बडा वैरिएंट को सबसे अधिक खतरनाक कहा जा रहा है। Corona Ka Lambda Varient
30 देशों में पाए गए लैम्बडा वैरिएंट के मामले
मलेशिया के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैम्बडा वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में डाल दिया गया है। विभाग ने बताया कि अभी तक 30 से अधिक देशों में लैम्बडा वैरिएंट के केस पाए गए हैं। मलेशिया के स्वास्थ्य विभाग ने 5 जुलाई को ट्वीट करके बताया कि लैम्बडा स्ट्रेन पेरू में सबसे पहले मिला। यह दुनिया में सबसे अधिक मृत्युदर वाला देश है।
हो सकता है डेल्टा से अधिक संक्रामक
Corona Ka Lambda Varient
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ब्रिटेन में भी लैम्बडा वैरिएंट के कुछ केस पाए गए हैं । आपको बता दें कि कुछ हेल्थ ऑफिसर इस मुद्दे को लेकर चिंतित हैं कि यह वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले अधिक संक्रामक हो सकता है। पैन अमेरिका के स्वास्थ्य संगठन से यह जानकारी सामने आई है कि पेरू में मई तथा जून के समय कोविड-19 के रिकॉर्ड हुए टोटल मामलों में से 82 प्रतिशत मामलों में लैम्बडा वैरिएंट मिला था।
WHO ने इसे घोषित किया वैरिएंट ऑफ कंसर्न
इसके साथ ही चिली में मई तथा जून में रिकॉर्ड किए गए कुल मामलों में से 31 प्रतिशत मामलों में लैम्बडा वैरिएंट पाया गया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा पहले ही इस वैरिएंट को साउथ अमेरिका में वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित कर दिया गया है । वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बताया गया कि लैम्बडा बाकी म्युटेंट्स से अधिक आक्रामक है तथा एंटीबॉडी पर स्पीड से अटैक करता है। Corona Ka Lambda Varient
कोई सबूत नहीं कि ये वैरिएंट कर सकता है वैक्सीनों बाईपास
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने बताया कि ब्रिटेन में अब तक लैम्बडा के 6 केस पाए गए हैं। ब्रिटेन के हेल्थ ऑफिसरों के अनुसार, फिलहाल इस बात का कोई प्रूफ नहीं है की लैम्बडा वैरिएंट के चलते बीमारी ज्यादा गंभीर हो सकती है या फिर यह वैक्सीनों को बाईपास कर सकता है।
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Mohan Bhagwat Ke Bayan Par Sangh Me Aapas Me Bhide Log , Apne Bayanbaaji Me Khud Hi Phase Bhagwat
Jaaniye Kab Se Shuru Hongi Kanwar Yatra , CM Yogi Ne Diye Nirdesh
Thawar Chand Gehlot Bane Karnataka Ke Naye Rajyapal , Sindhiya Ke Liye Bhi Banai Jagah
Rafael Deal Par Rahul Gandhi Ne Modi Sarkar Ko Ghera, Jaaniye Kya Bole Rahul Gandhi