Monday, August 18, 2025
Homeराजस्थानमाथुगामड़ा मार्ग पर हो रहा निजी मोबाइल कंपनी के टावर का निर्माण

माथुगामड़ा मार्ग पर हो रहा निजी मोबाइल कंपनी के टावर का निर्माण

स्टेट हेड – सादिक़ अली, डूंगरपुर। डूंगरपुर शहर के वार्ड नंबर 31 धरती माता कॉलोनी माथुगामड़ा मार्ग पर मुख्य सड़क के किनारे एक निजी मोबाइल कंपनी का टावर लगाया जा रहा है। जिसको लेकर आमजन व राहगीरों को हादसों का भय सताने लगा है। मुख्य सड़क के किनारे मोबाइल टावर लगाने की वजह से सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों तथा वार्डवासियों को हादसों का शिकार होना पड़ सकता है। जिसको लेकर आमजन में आक्रोश व्याप्त है। उक्त मोबाइल टावर को हटाने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया तथा टावर को अन्यत्र जगह लगाने की मांग रखी।

आबादी क्षेत्र में लगाया जा रहा है मोबाइल टावर

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 में माथुगामड़ा मार्ग मुख्य सड़क के किनारे एक निजी कंपनी द्वारा मोबाईल टावर लगाया जा रहा है। यह टावर धरती माता कॉलोनी, आरएनटी कॉलोनी, आईटीआई तथा एफसीआई गोदाम जाने वाले रास्ते के तिराहे पर लगाया जा रहा है जो एक आबादी क्षेत्र है जहां आए दिन लोगों की भीड़ रहती है। वहीं, इस टावर लगाने वाली जगह के पास में ही एक निजी विद्यालय है। जहां आठवीं तक के बच्चे भी पढ़ने आते हैं। आबादी क्षेत्र में सड़क किनारे मोबाइल टावर लगाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है साथ ही मोबाइल टावर की वजह से स्थानीय वार्डवासियों का जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है।

नगर परिषद ने दी स्वीकृति, ठेकेदार ने नहीं दिखाई एनओसी

इस मामले को लेकर वार्डवासियों ने जब ठेकेदार से मोबाइल टावर लगाने की परमिशन के बारे में पूछा तो ठेकेदार ने कहा कि नगर परिषद ने स्वीकृति दी है। इस संबंध में जब ठेकेदार से एनओसी मांगी गई तो ठेकेदार ने दिखाने से मना कर दिया। ठेकेदार का कहना है कि उन्होंने मोबाइल टावर लगाने की परमिशन के बारे में जानकारी वार्ड के पार्षद को दे दी है। टावर निर्माण की स्वीकृति को लेकर जब वार्ड पार्षद से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें ठेकेदार द्वारा नगर परिषद से मिली स्वीकृति का पत्र व्हाट्सएप पर बताया गया।

read more :  ईरान के फोर्डो परमाणु केंद्र पर फिर से हमला: IAEA ने बताया भारी नुकसान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments