बून्दी: फ़रीद खान : बून्दी में आज युथ क्लब बुंदी द्वारा परिंदो के लिये-परिण्डा अभियान की शुरुवात करी गयी शहर के नवल सागर पार्क क्षेत्र मे पुलिस उपअधिक्षक हेंमत नोगिया व भाजपा नेता रुपेश शर्मा, माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष भगवान बिडला,वरिष्ठ समाजसेवी महेश पाटोदि,भाजयुमो के ओम धगाल,कुंजबिहारी बिल्या,सुनिल हाडोती,पार्षद संदीप देवगन, समाजसेवी प्रदिप हरसोरा,कवि पियुष पाचक सहित कई गणमान्य लोगो द्वारा परिण्डा अभियान के पोस्टर का विमोचन करने पश्चात उचित छायादार स्थानो पर परिण्डो को लगाया गया.
युथ क्लब अध्यक्ष प्रभात जैन ने बताया की कल्ब के नीरज कुश्वाह,अमित गोत्तम,कविश यादव,कृष्णा पटवा व राधव यादव द्वारा एक दिन पुर्व परिंडे बाधँने हेतु उचित छायादार जगह का चयन किया गया था. कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर क्लब संरक्षक गुंजन शर्मा व सदस्य रवि राठोर ने बताया की जुन के अंतिम सप्ताह तक विभिन्न स्थानों व क्षेत्रो मे परिडें बाधँकर स्थानीय क्लब के सदस्यो को नियमित रुप से परिडें की सफाई व जलभरने हेतु जिम्मेदारी दि जायेंगी युथ क्लब के मोनिल सोनी ने बताया की.
आमजन को युथ क्लब की ओर से निशुल्क:परिेंडे उपलब्ध करवाये जायेंगे परिंडे अभियान के शुभारंभ अवसर पर युथ कल्ब से जुडे पियुष शर्मा,पंकज गुर्जर,विकास सनाढ्य,दिपक गुंजल,सोनु सेनी,जय झाँकल,नितेश तेजस्वी,शुभम मंत्री,टोनी कुमावत(राज रेडियोज),राहुल सैलानिया,मनीष गुर्जर,युवराज सिंह,आयुष शर्मा,हर्षित जैन,आयर्न माहेश्वरी,आशीष शर्मा सहित कई युवा मोजुंद रहे.
हर साल पानी और खाने की करते हैं व्यवस्था
नोएडा के एक छोटे से गांव हैवतपुर में रहने वाले सागर गोस्वामी समाजसेवी हैं वो एक यूथ फ़ॉर सेवा नाम के एनजीओ के साथ जुड़े हैं, उन्हें पशु पक्षियों से काफी प्रेम है. वो पिछले कई साल से गर्मियों में पशु पक्षियों के लिए खाना पानी की व्यवस्था करते हैं वो बताते हैं, नोएडा में वातावरण में काफी बदलाव आया है. जल श्रोत कम हुए हैं ऐसे में कई बेजुबान भूखे प्यासे मर गए इसलिए हम उनके लिए पूरे नोएडा में पानी और खाना रख आते हैं. ये हम नियमित करते हैं. इसमें हमारे कई साथी साथ काम करते हैं.
Read More : लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने महिला कांस्टेबल की हुई मौत