Friday, November 22, 2024
Homeदेशमेडिकल कॉलेज अस्पताल घुसा कोबरा, मरीजों में छाई दहशत

मेडिकल कॉलेज अस्पताल घुसा कोबरा, मरीजों में छाई दहशत

कोटा : फ़रीद खान : शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार सुबह को m.r.i. रूम में कोबरा प्रजाति का 4 फीट लंबा कोबरा सांप घुस आया। m.r.i. करवाने आए रोगी की निगाह पड़ने पर वह तुरंत उठ कर भागा एवं चिकित्सा कर्मियों को इसकी जानकारी दी।मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने इस घटना की जानकारी पर्यावरण प्रेमी व स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी जानकारी मिलने के बाद शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि 4 फीट लंबा कोबरा m.r.i. रूम के डस्टबिन के पीछे था। गोविंद शर्मा ने इसे पकड़कर रेंजर भवानी सिंह जादौन की अनुमति से जंगल में छोड़ा स्नेककेचर शर्मा ने बताया कि MRI रूम के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ लगी थी वह कोबरा किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता था।

हफ्तेभर के अंदर शुरू होगी निगरानी

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले मरीजों की निगरानी शुरू की जा रही है. डीन ने बताया कि सप्ताह भर के भीतर ही इसका एक सिस्टम तैयार किया जाएगा. जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि कितने मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हुए हैं और उन्हें कहां रेफर किया गया है. मरीजों को यदि बिलासपुर या रायपुर के मेडिकल कॉलेजों में या फिर अन्य सरकारी संस्था में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है तब तो ठीक है. लेकिन यदि उन्हें स्थानीय स्तर पर किसी निजी संस्था में रेफर किया गया, तो यह आपत्तिजनक है. ऐसी स्थिति में रेफर करने वाले संबंधित चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कमीशन लेकर रेफरल की सूचना

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आमतौर पर बड़ी सर्जरी लंबे समय से नहीं हो रही है. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भी कमी बनी हुई थी. जिसके कारण सामान्य मरीजों को भी यहां से रेफर कर दिया जाता रहा है. बाकायदा यहां के चिकित्सकों पर कमीशन लेकर निजी अस्पतालों को लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित अस्पतालों में ही रेफर करने के आरोप लगते रहे हैं. डीन का कहना है कि कुछ डॉक्टर इसमें संलिप्त हो सकते हैं, लेकिन सभी डॉक्टर ऐसे नहीं हैं. अब इसकी निगरानी शुरू कर रहे हैं. दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read More : तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,जांच में जुटी पुलिस

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments