Saturday, June 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने कहा महाकुंभ के सबक भी बहुत, जाने वर्ल्ड मीडिया...

सीएम योगी ने कहा महाकुंभ के सबक भी बहुत, जाने वर्ल्ड मीडिया ने क्या कहा..

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी को हो गया। महाकुंभ मेले में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ मेले ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज किए हैं। वहीं, अब सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के सबक भी बहुत हैं। वही महाकुंभ की कवरेज को लेकर सीएम योगी ने कई मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया। इसमें सीएम योगी ने बताया कि देश की ही नहीं दुनिया की मीडिया भी महाकुंभ की भव्यता देखकर अचंभित रह गई।

सीएम योगी ने बताया गीता का संदेश

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा जो मुझे जिस रूप में देखता है, जिस रूप में भजता है। मैं उसको उसी रूप में दिखाई देता हूं। इसी तरह प्रयागराज महाकुंभ को जिसने जिस रूप में देखा उसे वैसा ही दिखा।

जाने वर्ल्ड मीडिया ने क्या कहा ?

>>  द वॉल स्ट्रीट जनरल ने लिखा – ‘यह अमेरिका की कुल आबादी से ज्यादा का आयोजन था।’

>>  बीबीसी ने कहा- ‘महाकुंभ मानवता का सबसे बड़ा समागम था।’

>>   एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा – ‘यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समारोह था।’

>>  द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा- ‘इस आयोजन में न सिर्फ श्रद्धालु पर्यटक ही नहीं, नेता व हस्तियां भी पहुंचीं।’

>>  द रॉयटर्स ने कहा- ‘यह डिजिटल कुंभ था, जिसमें व्यवस्था बनाने के लिए तकनीकी का बेहतर इस्तेमाल किया गया।’

>>  सीएनएन ने लिखा – ‘दुनिया के सबसे बड़े समागम में 60 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हुए, यह आस्था की अभिव्यक्ति का शानदार नजारा था।’

>> द गर्ज़ियन ने लिखा- ‘यह पर्वों का पर्व था, लोगों की उमंग व उत्साह चरम पर रहा।’

वही यूनेस्को ने भी की तारीफ

महाकुंभ को लेकर यूनेस्को के डायरेक्टर टिम कर्टिस ने कहा, ‘यूनेस्को ने 2019 में कुंभ मेले को मानवता के अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी। 2023 से इस आयोजन को लेकर सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरणीय प्रभावों की निगरानी की जा रही थी। कुंभ मेला प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विश्व को एक नई दृष्टि प्रदान करता है।’

read more  :   औरंगजेब को अबू आजमी ने बताया ‘महान’, भड़के एकनाथ शिंदे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments