लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूर दिवस पर रविवार (1 मई) को रिटायर सरकारी कर्मचारियों का पेंशन वितरण आसान बनाने के उद्देश्य से तैयार ‘ई-पेंशन पोर्टल’ लॉन्च किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज ‘मई दिवस’ के अवसर पर लोक भवन, लखनऊ से उत्तर प्रदेश के ‘ई-पेंशन पोर्टल’ का शुभारंभ हुआ है।
इससे प्रदेश के 11.50 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे। यह ‘ईज ऑफ लिविंग’ का ही हिस्सा है। सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! ई-पेंशन पोर्टल’ ऑनलाइन डैशबोर्ड द्वारा पूर्ण रूप से अनुरक्षित होगा। उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य होगा, जो अपने पेंशन धारकों को यह सुविधा प्रदान करने जा रहा है। अब पेंशन के लिए किसी को भी भटकना नहीं पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने 1220 पेंशनरों के खाते में भेजी पेंशन
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस तरह सुविधा देने वाला यूपी देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन ने आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया है, जिससे 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे. इस मौके पर सीएम ने 1220 पेंशनरों के खाते में पेंशन राशि भी भेजी
पेंशन से जुड़ी समस्याओं से मिलेगी निजात
ई-पेंशन पोर्टल (e-pension portal) शुरू होने से अब रिटायर कर्मचारियों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल जाएगी. सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी द्वारा पोर्टल से अपनी सेवानिवृत्ति के 06 माह पूर्व ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा और उसकी सेवानिवृत्ति से 3 माह पूर्व पेंशन, ग्रेच्युटी और राशिकरण के भुगतान आदेश निर्गत हो जाएंगे. इस कार्यक्रम से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, जनपद के मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले लगभग 100 पेंशनर भी वर्चुअली जुड़ें.
प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
दरअसल, इससे पहले रिटायर कर्मचारियों को पेंशन के लिए आए दिन सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसके बाद भी उनका पैसा समय पर नहीं मिलता था. इस मामले में कर्मचारियों ने कई बार सीएम योगी तक अपनी बात पहुंचाई. ऐसे में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर लगाम कसने और रिटायर कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए 1 मई को E Pension पोर्टल का शुभारंभ किया है.
Read More : क्या ये है स्मार्ट सिटि लखनऊ ? जहां है अवैध निर्माण व अवैध पार्किंग