Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशमहाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या : गुलशन सिद्दीकी:-क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा अयोध्या के गुप्तारघाट स्थित पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कल माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा होगा ये कार्यक्रम क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेगे जिसमे क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद होंगे।

वही क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि कल का दिन अयोध्या वासियो के लिए बहुत ऐतिहासिक दिन होगा क्युकी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मूर्ति के अनवारण का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। ये कार्यक्रम अयोध्यावासियों के लिए गौरव और सम्मान की बात है।कि जैसे प्रभु श्री राम का मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है।उसी तरह श्री राम जी के वंशज सिसोदिया वंश के राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा होगा।

सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण, कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के बाद CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि भारत के अंदर जब भी शौर्य और पराक्रम की बात आती है तो मध्यकाल में महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरू गोविंद सिंह जी महाराज का नाम हर जुबान पर आ जाता है. इन महापुरुषों ने देश के लिए जीवन जिया था.

सीएम योगी ने कहा आज श्री अयोध्या जी में गुप्तार घाट पर महा योद्धा महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए देश व धर्म के प्रति त्याग व बलिदान की परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु यह प्रतिमा सतत प्रेरित करती रहेगी. महाराणा प्रताप ने अभावों की चिंता किए बिना विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए भी अकबर के विशाल साम्राज्य को चुनौती दी थी. उन्होंने मेवाड़ के सभी गढ़ व किलों को मुगलों से वापस लेकर भारत के शौर्य और पराक्रम का लोहा दुनिया के सामने मनवाया था.

Read More : आखिर ऐसा क्या हुआ कि 40 दिन बाद निकाला गया कब्रिस्तान में दफन शव

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments