लखनऊ : योगी सरकार 2.0 में अब जनप्रतिनिधियों की सुनवाई की कमान खुद सीएम दफ्तर संभालेगा। सीएम योगी ने आज टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी किया है। सीएम योगी ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों की शिकायत,समस्याओं और सुझावों के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में अलग से व्यवस्था बनाई जाए।इतना ही नही सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की किसी भी तरह की शिकायत पर तुरंत एक्शन होना चाहिए। अगर कोई जनप्रतिनिधि कोई सुझाव देता है तो उस पर भी विचार होना चाहिए। दरअसल, पिछली सरकार में तमाम जनप्रतिनिधि यह आरोप लगाते थे कि अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करते हैं।
एजेंडे की प्रोग्रेस रिपोर्ट सीएम ऑफिस को देनी होगी
सीएम योगी ने कहा कि मंत्रिपरिषद के सामने सभी विभागों की 100 दिन, 6 महीने, 1 साल, 2 साल और 5 साल की कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन हो चुका है। अब इस एजेंडे को लेकर मंत्रियों के सुझावों को शामिल करते हुए अब कार्ययोजना के एक्शन पर जोर होना चाहिए। जो भी लक्ष्य निर्धारित हुए है उसे तय समय से पूरा किया जाए। इसके साथ ही प्रगति रिपोर्ट के बारें मे मुख्यमंत्री कार्यालय को भी जानकारी दी जाए।
UP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केसेज
टीम-09 की बैठक में सीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस बार वायरस कमजोर है, संक्रमण ज्यादा नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि आने वाले दिनों में नए पॉजिटिव केस में इजाफा देखने को मिले, किंतु वायरस का यह वैरिएंट सामान्य वायरल की तरह ही है। कोविड टीका लगवा चुके लोगों के लिए खतरे की संभावना बेहद कम है। बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा।एनसीआर व लखनऊ जैसे जिलों में जहां केस अधिक मिल रहे हैं, वहां फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाया जाए। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए।
Read More : आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम
UP में कोरोना के 1277 एक्टिव मामले
उत्तर-प्रदेश में फिलहाल में कुल एक्टिव केस की संख्या 1277 है। पिछले 24 घंटों में 94324 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 210 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 132 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। गौतमबुद्ध नगर में 120, गाजियाबाद में 49 और लखनऊ में 12 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।