डूँगरपुर – सादिक़ अली : आगामी 16 मई को वागड़ के त्रिवेदी संगम बेणेश्वरधाम पर सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की प्रस्तावित आम सभा से पूर्व की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिए सरकार के कई मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार को बेणेश्वरधाम पहुँचे।बेणेश्वरधाम पहुँच गहलोत ने राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन कर सभा स्थल पर पहुँचे जँहा 16 मई को कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गाँधी आमसभा को सम्बोधित करेंगे।कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गहलोत ने सरकार द्वारा आमजन हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं को आमजन तक पहुचने का आव्हान किया।देश मे इन दिनों बेतहाशा बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई दर पर चिंता व्यक्त की।
सोनिया और राहुल गांधी 16 मई को आएंगे बेणेश्वर धाम, सभा में 5 लाख लोग होंगे शामिल
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 16 मई को बेणेश्वर धाम का दौरा प्रस्तावित है. इस दौरे को लेकर प्रदेश सरकार के टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बेणेश्वर धाम पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
बांसवाड़ा जिले में स्थित बेणेश्वर धाम मैं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ,कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के आला नेताओं का दौरा 16 मई को प्रस्तावित है. इस दौरे को लेकर प्रदेश सरकार के जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया बेणेश्वर धाम पहुंचे.
Read More : अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ साइबर सेल की बड़ी कार्यवाही, 18 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार