ये बात तो हम सभी जानते हैं कि बिना हेलमेट के बाइक – स्कूटर नाहिंन चलाना चाहिए। यहां बात चालान की नहीं है बल्कि आपकी जान की है। एक अच्छा ओरिजिनल हेलमेट न सिर्फ आपको चलाना से बचाता है बल्कि एक्सीडेंट होने पर आपके सिर को गंभीर चोटों से भी बचाता है। इसलिए एक असली आईएसआई (ISI) मार्के वाला हेलमेट जरूर इस्तेमाल करें।
लेकिन भारत में हर गली-नुक्कड़ और मार्केट में आपको खुलेआम सस्ते और नॉन आईएसआई (ISI) मार्क के हेलमेट खूब बिक रहे हैं। जिनकी कीमत 200-300 रुपये होती है। लोग ऐसे हेलमेट सिर्फ पुलिस से बचने के लिए पहनते थे। लेकिन ऐसे हेलमेट पहनने पर भी चालान हो सकता है। अगर आपने गलत तरीके से हेलमेट पहना या बकल को ठीक से नहीं लगाया तो भी आपका चालान कट सकता है।
अगर पहना हेलमेट तो कटेगा भी चालान
सस्ते के चक्कर में नकली और नॉन आईएसआई (ISI) मार्क हेलमेट के इस्तेमाल पर चालान कट सकता है। इतना ही नहीं आपका हेलमेट ना टाइट हो और ना ही ढीला हो, लेकिन अगर हेलमेट पहनने के बाद स्ट्रैप को ठीक से लगाया नहीं या फिर भूल गये तब भी जुर्माना हो सकता है। इसलिए हेलमेट को ध्यान से और ठीक से पहनें और सबसे बड़ी बात हेलमेट पहनने के बाद उसकी स्ट्रैप को ठीक से बांधना न भूलें। इस बात पर भी ध्यान दें कि अगर हेलमेट की स्ट्रैप टूटी हुई है या उसमें लॉक नहीं है, तो इसे तुरंत ठीक करवा लें वरना ऐसे में जुर्माना हो सकता है।
तो इतने तक का कट सकता है चालान
1998 मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव किया गया है, जिसमें टू-व्हीलर चलाने वालों के हेलमेट नहीं पहनने या ठीक से हेलमेट नहीं पहनने पर भी 2,000 रुपये फाइन लगेगा जोकि तत्काल जुर्माना के रूप में होगा। इसके अलावा अगर आपने हेलमेट पहना मगर वह खुला हुआ है यानी स्ट्रैप नहीं लगी है तो भी 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए हेलमेट को हमेशा ठीक प्रकार से पहनें और जल्दबाजी करने से बचें।
कैसा होना चाहिए आपका हेलमेट ?
इस समय बाजार में आपको 1000 रुपये में ओरिजिनल आईएसआई (ISI) मार्क हेलमेट आसानी से मिल जाएंगे। अगर आपके पास बजट की समस्या नहीं है, तो आप 2000 रुपये या इससे ऊपर के हेलमेट भी खरीद सकते हैं, जो हाई क्वालिटी से लैस होते हैं। Steel bird, Vega, Studds, TVS. MPA, royal Enfield ब्रांड के हेलमेट आप खरीद सकते हैं। एक अच्छा हेलमेट आपके सिर को पूरी सेफ्टी प्रदान करता है। आप फुल फेस या ओपन फेस हेलमेट का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन पूरी सेफ्टी आपको फुल फेस हेलमेट से ही मिलेगी।
read more : तो आखिरकार मारा ही गया याह्या सिनवार, सामने आया वीडियो