नई दिल्ली: शादी के एक साल बाद ही एक कपल में यौन समस्याओं को लेकर विवाद होने लगा। मामला यहीं तक नहीं रूका बल्कि पति ने अपने दोस्त को बुलाकर अपने सामने ही रेप करवाया और खुश होने लगा। पति-पत्नी के संबंधों को शर्मसार कर देने वाला ये मामला महाराष्ट्र के बारामती जिले का है। यह घटना बारामती के पास एक गांव की है। पीड़िता की शिकायत के बाद पति के साथ ही 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला की 2016 में शादी हुई थी लेकिन एक साल के अंदर ही इस कपल में सेक्स को लेकर समस्याएं होने लगीं। पति समलैंगिक था, इस बात का पता चलने के बाद भी पत्नी ने इस बात को कुछ समय तक नजरअंदाज किया। लेकिन हद तो तब हो गई जब पति ने वाट्सएप के जरिए मैसेज कर अपने एक दोस्त को घर बुलाया और अपने सामने ही पत्नी से संबंध बनाने को कहा और जब पत्नी का रेप हो रहा था और मानसिक रूप से विकृत उसका पति खुश हो रहा था।
करवाया कई लोगों से रेप
चार सालों में पति ने अपनी पत्नी के साथ कई लोगों के संबंध बनवाए। पति की इस हरकत से तंग आकर पत्नी ने काफी हंगामा किया लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा। 6 महीने पहले दोनों में जब बात ज्यादा बढ़ गई तो पत्नी सीधे मायके चली गई और मां को सबकुछ बता दिया। मां की सलाह पर वह पुलिस तक पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ 7 से 8 लोगों ने दुष्कर्म किया है। मामले की गंभीरता देखते हुए पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।
गुजरात की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, 2 की मौत