Thursday, November 21, 2024
HomeदेशBudget 2021 Hua Pesh Jaaniya Kaisa Raha Asar

Budget 2021 Hua Pesh Jaaniya Kaisa Raha Asar

Budget 2021 Hua Pesh Jaaniya Kaisa Raha Asar

Budget 2021 Hua Pesh Jaaniya Kaisa Raha Asar,budget 2021 news in hindi,budget 2021 hindi samachar,kendriya budget khabar in hindi,budhet 2021 detailed news hindi

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार 1 फरवरी 2021 यानि आज ही के दिन देश का आम बजट पेश किया है. इस दौरान आयकर स्लैब में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

साथ ही पेट्रोल, डीजल, शराब, सोना, चांदी समेत कई चीजों पर कृषि सेस लगाने का ऐलान भी किया गया है. पेट्रोल-डीजल पर लगे सेस का असर सीधे जनता पर नहीं पड़ेगा Budget 2021 Hua Pesh

लेकिन बाकी चीजों पर सेस लगने के कारण महंगाई में जरूर इज़ाफ़ा होगा 2019 के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीसरी बार बजट पेश किया है,

हालांकि इस बार उनका बजट भाषण पिछले दो बजट भाषण के मुकाबले थोड़ा छोटा रहा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 घंटे 48 मिनट में बजट पेश किया, अगर नात करें पिछले बजट भाषण की तो उन्होंने 2019 में 2 घंटा 15 मिनट और 2020 में 2 घंटा 42 मिनट में बजट पेश किया था.पिछले साल की तुलना में इस साल बजट भाषण करीब एक घंटा छोटा रहा Budget 2021 Hua Pesh

सोमवार के दिन पेश किये गए इस बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने से सबसे अधिक टैक्स शब्द को का इस्तेमाल किया है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने

“टैक्स” शब्द (48 बार), इंफ्रास्ट्रक्चर (29 ),परिवहन (28), स्वास्थ्य (25), अर्थव्यवस्था (21), और कोरोना शब्द (16) बार बोला वित्तमंत्री ने सबसे कम रोजगार, डिजिटल और युवा (7 बार) शब्द का इस्तेमाल किया इस बार के बजट में कई अहम फैसलों को लिया गया है, जिसमें बीमा क्षेत्र में एफडीआई को बढ़ाने का ऐलान भी शामिल है, Budget 2021 Hua Pesh

बीमा कानून 1938 में बदलाव करके एफडीआई को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने की मंजूरी दे दी गई है , लेकिन शर्त है कि बोर्ड में सिर्फ भारतीय ही मेंबर होंगे

इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आजादी के 75वें साल में 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को एक खूबसूरत तोहफा दिया है इन्हें आयकर रिटर्न भरने से छूट दे दी गई है.

वित्त मंत्री ने ऐलान कर दिया है कि पेंशन से होने वाली कमाई पर अब टैक्स नहीं लगाया जायेगा . हालांकि, टैक्स स्लैब में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है जिससे आम टैक्सपेयर्स की उम्मीदों को बहुत बड़ा झटका लगा है. Budget 2021 Hua Pesh

इसके अलावा स्वास्थ्य बजट को 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2 लाख 23 हजार करोड़ कर दिया गया है. कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. साथ ही 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट खोलने का भी ऐलान किया गया है. बजट में 15 हेल्थ इमरजेंसी सेंटर और 2 मोबाइल अस्पताल खोले जाने का भी प्रावधान किया गया है.

Budget 2021 Hua Pesh
Image Source And Credit Wikipedia.org

बजट 2021 की 25 खास बातें

1. 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस किया गया

2. कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये Budget 2021 Hua Pesh

3. पुरानी कारें स्क्रैफ करि जाएँगी , ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाये जायेंगे

4. शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 पर एक लाख 41 हजार करोड़ खर्च किये जायेंगे

5. अगले 5 साल में स्वच्छ हवा पर 2 हजार करोड़ खर्च किये जाएंगे

6. स्वास्थ्य का बजट 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ कर दिया गया

7. 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट, नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ वर्ल्ड हेल्थ बनाये जायेंगे

8. शहरों के लिए जल जीवन मिशन भी लॉन्च किया जाएगा Budget 2021 Hua Pesh

9. अगले साल देश में 8500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा

. 10. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 3 हजार किमी से अधिक सड़कें बनीं
11. तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल को नई सड़कों और कॉरिडोर का तोहफा दिया गया

12. बीमा क्षेत्र पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया , FDI को बढ़ाकर किया गया 74 फीसदी Budget 2021 Hua Pesh

13. डूबे कर्जों को लेकर सरकार किया बड़ा एलान , मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाएगी

14. एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का ऐलान, देश में 5 बड़े फिशिंग हब बनाये जाएंगे

15. 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे, लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोला जाएगा

16. जनगणना डिजिटल तरीके की जाएगी, डिजिटल पेमेंट पर 1500 करोड़ का इंसेटिव

17. 2021-22 में वित्तीय घाटा 6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया

18. पेंशन पाने वाले सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स से राहत दी गयी Budget 2021 Hua Pesh

19. 95% डिजिटल लेनदेन और 10 करोड़ का कारोबार करने वाली कंपनियों को ऑडिट से छूट दी जाएगी 20. अफोर्डेबल हाउसिंग में एक साल के लिए छूट बढ़ाई गई

21. मोबाइल फोन की बढ़ सकती है कीमत , कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 2.5% कर दी गयी

22. कॉपर पर ड्यूटी 2.5% और स्टील पर ड्यूटी घटाकर 7.5% की गई

23. सोना-चांदी-तांबे पर कस्टम ड्यूटी को घटाया गया Budget 2021 Hua Pesh

24. बैंक डूबा तो अब 1 लाख की बजाय 5 लाख रुपये मिलेंगे

25. आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया

Related Post
Budget 2021 Hua Pesh

Sarkar Se Phir Ho Sakti Hai Baat-Kisan Sangathan, Jaaniye Kisne Kya Kaha

Karodpati Ke Bete Ne Kari garib Buzurg Ki Hatya, Sirf 30 Hazaar Ki Thi Baat

Chhatra Ne Thukrai Mohabbat to Ashiq Ne Mari Goli, Padhiye Poori Khabar

Karodpati Ke Bete Ne Kari garib Buzurg Ki Hatya, Sirf 30 Hazaar Ki Thi Baat

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments