Wednesday, November 13, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबरेलि के प्राथमिक विधालय में बच्चों के हाथों में किताब की जगह...

बरेलि के प्राथमिक विधालय में बच्चों के हाथों में किताब की जगह दिख रही है झाड़ू

बरेली: बी.एस.चन्देल : “मेरा भारत महान है” सच में ये भारत माहान है। महान इस लिए भी जहां ये केवल नारा और दिवार पर शोभा देता है। ये बात हम इस लिए कह रहें है कि जिस देश में बच्चों के देश की भविष्य कहा जाता है। लेकिन आज की भारत में बच्चे की हाथ में किताव के जगह अब झाड़ु नजर आ रहा है।

बरेली में एक बार फिर प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की मनमानी का एक और मामला सामने आया है. एक तरफ़ अध्यापक ड्यूटी पर देर से पहुंच रहे हैं तो वहीं बच्चों को जल्दी बुलाकर उनसे स्कूल में झाड़ू लगवाई जा रही है| ये मामला बरेली के प्राथमिक विधालय की है। मामला थाना सीबी गंज के गांव खलीलपुर के प्राथमिक विद्यालय का है । जहां पर नन्हे मुन्ने मासूम बच्चों से शिक्षा मित्र प्रियंका ने झाड़ू लगवाई । बात की जाए जहां योगी सरकार शिक्षा के ऊपर करोड़ों रुपये की लागत से बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रही बही ऐसे आलसी अध्यापक सरकार की योजना पलीता लगा रहे है । जब पत्रकार ने शिक्षा मित्र से मामले के जानकारी लेने के लिए फोन किया पत्रकार को ही गाली सुना दी ।

Read More : भाजपा के लिए आत्ममंथन का दौर, माकपा को संतोष

जहां जब ऐसे अध्यापक होंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे सुधरेगा ।पत्रकार ने जब जानकारी लेनी चाही तो मैडम प्रियंका लगी पत्रकार को ही हड़काने। पत्रकार से वार्ता का ऑडियो तथा वीडियो दोनों वायरल हो रहा है।

उच्चाधिकारियों ने भी नहीं दिया ध्यान

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद अवस्थी का कहना है कि इस स्कूल के बारे में कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोरोनाकाल में बच्चों से सफाई कराना बहुत गंभीर है। बताया कि सफाईकर्मियों का हाल यह है कि वह 15 से 20 दिन में एक बार आते हैं और स्कूल की चारदीवारी के बाहर सफाई कर चले जाते हैं। मामले में बीईओ सुरेश कुमार को दो बार फोन किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments