डूंगरपुर- सादिक़ अली : रिश्वतखोर महिला सरपंच एसीबी के हत्थे चढ़ी।सरकारी योजना एसबीएम अंतर्गत 18 हज़ार रुपये की राशि रिश्वत के तौर पर लेते हुए ए.सी.बी टीम बांसवाडा ने रंगे हाथ पकड़ा।टीम एसीबी बांसवाडा कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए आरोपी सरपंच से पूछताछ एवं उसके निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली रही है।
डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा पंचायत समिति अंतर्गत वरदा पंचायत में बांसवाडा एसीबी टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह के नेतृत्व में रिश्वत खोर महिला सरपंच के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए वरदा पंचायत की महिला सरपंच फूलवंती देवी को रिश्वत खोरी करते रँगे हाथ पकड़ लिया
।टीम ए.सी.बी बांसवाडा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवादी द्वारा एस.बी.एम योजना में सोखते खड्डों के निर्माण का पंचायत द्वारा किए जाने वाले बकाया भुगतान की राशि पर कमीशन के तौर पर महिला सरपंच ने परिवादी से 20 हज़ार रुपये मांगे।उक्त मामले में टीम एसीबी बांसवाडा शिकायत सत्यापन के बाद ट्रेप कार्यवाही को अंजाम देते हुए वरदा पंचायत की महिला सरपंच फूलवंती को 18 हज़ार की रिश्वत राशि लेते हुए रँगे हाथ पकड़ गिरफ्तार किया फिलहाल टीम ए.सी.बी आरोपी महिला सरपंच से पूछताछ, उसके निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी लेते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ा रही है।
3 दिन में हत्थे चढ़ी 3 महिलाएं, इनमें 2 सरपंच, 1 थानाप्रभारी
तीन दिनाें में पांच रिश्वतखाेर एसीबी के हत्थे चढ़े हैं। इनमें काेटा जिले की दाे महिला सरपंच और बूंदी देईखेड़ा की थाना प्रभारी शामिल हैं। एसीबी ने शुक्रवार काे काेटड़ा दीपसिंह की सरपंच संताेषबाई बैरवा काे हैंडपंप मरम्मत का बिल पास करने की एवज में एक हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसमें सहयाेग करने पर एसीबी ने उसके पुत्र तिरुपति बैरवा काे भी पकड़ा था।
वहीं शनिवार काे देई थानाप्रभारी मुकेशीबाई मीणा काे ट्रैक्टर में पत्थर का परिवहन करने वाले से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। एसीबी की टीम ने रविवार काे लगातार तीसरे दिन कार्रवाई करते हुए मंडाना सरपंच बबली मीणा और वीडीओ महावीर प्रसाद जैन काे भूमि कन्वर्जन के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
Read More : तीसरी मंजिल से गिरने से 85 साल की बुजुर्ग महिला की मौत