डिजिटल डेस्क : यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच फंसे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए यूक्रेन के बंकर भी अब सुरक्षित नहीं बचे हैं। खार्किव में रह रही कुछ छात्राएं रात में बंकर में थीं, तभी एक यूक्रेनी ने वहां नशे में हंगामा मचा दिया। डर के मारे छात्राएं वापस हॉस्टल आ गईं। इनमें भोपाल की एक छात्रा भी शामिल है। छात्रा ने दैनिक भास्कर को बताया कि धमाकों से डर लग रहा है। सरकार जल्द उन्हें वापस वतन ले जाए।
खार्किव में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रही भोपाल की छात्रा शिवानी ने बताया कि वह और उसकी साथी बंकर में रात गुजार रही थीं, तभी वहां शराबी पहुंच गया और हंगामा करने लगा। इसके बाद सभी वापस हॉस्टल में आ गए। यहां भी डर लग रहा है, क्योंकि रूसी सेना हमले कर रही है। शिवानी ने बताया कि हम लोग काफी डरे हुए हैं। खाने की चीजों की भी शॉर्टेज होने लगी है।
स्लोवाकिया आए स्टूडेंट्स
यूक्रेन से वापसी करने के लिए कुछ अन्य भारतीय छात्र स्लोवाकिया रिपब्लिक पहुंच गए। यहां उन्हें टैंट में ठहराया गया है।
Read More : महज दो सेकेंड में रूस ने प्रशासनिक भवन को मिसाइल से मार गिराया, देखें वीडियो
स्पेशन ट्रेन चलाई
यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे इंडियन मेडिकल स्टूडेंट्स का रेस्क्यू जल्द शुरू होगा। यहां फंसे स्टूडेंट्स को स्पेशल ट्रेन से रोमानिया और हंगरी ले जाया जाएगा। वहां से एयर इंडिया की फ्लाइट से अगले कुछ दिनों में इन स्टूडेंट्स को भारत लाया जाएगा। इसके लिए ग्रुप बनाकर बंकर और फ्लैट में रह रहे इंडियन स्टूडेंट्स को मेडिकल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है। इसकी पुष्टि कीव में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही भोपाल की एक स्टूडेंट ने की है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मेडिकल स्टूडेंट पर मीडिया से बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।