Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबारावफात जुलूस में बड़ा हादसा,हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से...

बारावफात जुलूस में बड़ा हादसा,हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 की मौत

यूपी के बहराइच जनपद में बारावफात का जुलूस निकालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया | हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई | जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए | घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया | जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया | मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं | घटना कोतवाली नानपारा के भग्गड़वा गांव की है | मिल रही जानकारी के मुताबिक तड़के करीब 4 बजे के आस-पास बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था | इस दौरान ठेले पर लगी लोहे की रॉड 11 हजार वाल्ट को हाईटेंशन लाइन से टच हो गई |

जिसके चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई | जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया | डीएम और एसपी ने भी घायलों का हालचाल जाना | हादसे के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है | ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरमान व जहीर ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा था। इसे दुरुस्त करने को कहा गया था। किंतु विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बारावफात का जुलूस रात करीब दो बजे समाप्त हो गया था।

पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे ये लड़के पाइप लगे ठेले को बगल के गांव लेकर जा रहे थे कि तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। एक-दूसरे को बचाने में छह लोगों की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि दुर्घटना अचानक से हुई है और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।

हादसे के मृतक व घायल

बारावफात का जुलूस निकालने के दौरान हादसे में अशरफ अली (30), सुफियान (12), इलियास (16), शफीक (12), आफताब (12) और तबरेज (17) की मौत हो गई है। जबकि मुराद अली (12) और चांद बाबू (18) की हालत गंभीर है।

सीएम योगी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में बारावफात के जुलूस के दौरान हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया | मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की | सीएम योगी ने डीएम एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे के निर्देश भी दिए |

read more : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में बनी सीरप के बारे में किया अलर्ट जारी

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments