Bhopal Me Corona Ke Active Cases Me Gadbadi , corona case in bhopal corona case news in bhopal , bhopal corona news hindi , bhopal me badhe coronavirus ke cases hindi, bhopal madhyapradesh me corona ke case kam dikhaye
मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना जांच की रिपोर्ट को लेकर बड़ी गड़बड़ी करने का मामला मामला सामने आया है। दरअसल, भोपाल में कोरोना जांच को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (I.C.M.R.) की गाइडलाइन्स (Guidelines) का पालन नहीं किया जा रहा।
30 -40 से कम सीटी वैल्यू वालों को माना जाये कोरोना पॉजिटिव
Bhopal Me Corona Ke
आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक सायकल थ्रेशहोल्ड (सीटी) वैल्यू 40 या अगर उसके नीचे है तो मरीज को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) माना जाए, लेकिन सरकारी लैब में तैयार की जा रही जांच रिपोर्ट में 30 से अधिक और 40 से कम सीटी वैल्यू वाले मरीजों को कोविड निगेटिव (Coronqa Negative) बताया जा रहा है। सीटी वैल्यू शरीर में वायरस लोड बताने का पैमाना होता है।
जांच में यह बात सामने आई कि यह गड़बड़ी जान-बूझकर की जा रही और वो भी इसलिए ताकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सक्रिय मामलों की संख्या कम दिखाई जा सके। इसी लिए खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के अफसरों ने लैब संचालकों को आदेश दिया कि 30 से ऊपर सीटी वैल्यू वालों की रिपोर्ट पॉजिटिव न दिखाई जाए। Bhopal Me Corona Ke
जानकारी के अनुसार भोपाल में आए दिन तकरीबन 500 कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में यदि 40 सीटी वैल्यू को लेकर हिसाब लगाया जाए तो संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक हो सकती है।
क्या बोले कलेक्टर अविनाश लवानिया
हालांकि, बता दें की इस मामले में जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया बोले, कि इस प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। यदि ऐसा होता तो पूरे शहर में कोरोना के इतने ज़्यादा मामले सामने न आते।
इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया है। वहीँ , सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने अपने बयान में कहा कि अलग-अलग टेस्ट किट पर सीटी वैल्यू अलग आती है। और उन्होंने यह भी कहा की सीटी वैल्यू का वायरस लोड से कोई संबंध नहीं है। Bhopal Me Corona Ke
यह बात तो स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश में कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस की रफ़्तार को धीमा करने के लिए लागू किए गए संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का भी असर कम ही देखने को मिल रहा है।
13 शहरों में पहले से संडे लॉकडाउन
Bhopal Me Corona Ke
हालांकि, 13 शहरों में संडे लॉकडाउन पहले से ही लागू है। इनमें भोपाल,उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन, रीवा व छिंदवाड़ा जिले के सौंसर शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में जितने कोरोना संक्रमण के मामले इस साल जनवरी और फरवरी में मिलाकर नहीं आए, उससे अधिक मामलें मार्च माह में बढ़ गए। जनवरी-फरवरी में जहां केस 20 हजार से कम थे, वहीं मार्च में करीब 34 हजार केस हो गए। अप्रैल के तो शुरुआती दो दिनों में ही कोरोना के मामले पांच हजार के ऊपर चले गए।
इंदौर में सबसे अधिक मामलें
मध्यप्रदेश के इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा 708 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, भोपाल में पिछले 24 घंटे में 502 केस दर्ज किए जा चुके हैं। Bhopal Me Corona Ke
इसके अलावा शुक्रवार को जबलपुर में भी 200 से ज्यादा मरीज मिले, जो 18 सितंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा हैं। ग्वालियर की भी स्थिति खराब है यहां 120 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें
Bag Me Dher Sari Nagdi Dekh Chor Ko Aaya Heart Attack , Hospital Me Pahunchi Police
Nandigram Me Sthaniy Logon Ko Vote Nahi Dalne De Rahi Bhajpa – Mamta , Ispar Kya Bole Shubhendu
AIMPLB Ne Jaari Kiya Naya Nikah Ikraarnama , Jaaniya Kya Hai Nayi Shartein
Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth Ka Jayza lene Pahunchi , Kya Boli Mamta