Saturday, January 24, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच : जल्द ही यूपी मे भी संघटन को मजबूत करेगी आप

बहराइच : जल्द ही यूपी मे भी संघटन को मजबूत करेगी आप

बहराइच  :अशोक सोनी :  दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद राजनीतिक पार्टी आप के हौसले काफी बुलन्द हैं वह जहाँ गुजरात, हरियाणा और गोवा में राजनीतिक ज़मीन बना रही है वहीं आप ने अब किंग मेकर प्रदेश यानि उत्तर प्रदेश में भी संगठन को नए सिरे से मज़बूत करना शुरू कर दिया है। आज बहराइच में भी आप ने इस्मा ज़हीर को प्रभारी बनाकर भेजा है, उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली कार्यकर्ता मीटिंग को सम्बोधित करने के पश्चात प्रेस से बात करते हुए बताया कि आगामी चुनाव की तैयारी और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से बैठक की है।

संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान की बैठक आप नेता राम खेलावन के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें यूपी के निरीक्षक सीमित के सदस्य सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि केजरीवाल के स्वास्थ्य, शिक्षा, अस्पताल, स्कूल में क्रांतिकारी परिवर्तन के बारे लोगों बताया जाए। अगर आप दिल्ली जैसी स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, विकास, स्कूल, अस्पताल की व्यवस्था और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी को मजबूत करें।

बहराइच में होगा महिला कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

आप की जिला प्रभारी इस्मा ज़हीर ने 60 महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने अधिक-अधिक से महिलाओं को जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही बहराइच में महिला कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान निरीक्षक सीमित के सदस्य सह प्रभारी अरुण कुमार सिंह,जिला प्रभारी इस्मा ज़हीर,राम खेलावन, ​​​दीपक श्रीवास्तव, सईद खां, ओसामा खान, अतिकुर्हमान, इस्लामुल हक,रफीक अहमद, शादाब जी, रिया लोचवानी सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More : अमेठी में बोलेरो और ट्रक की टक्कर, 6 की मौत 4 लोग घायल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments