Ashraf Ghani Ka Bayan : Jaaniye Apne Bayan Me Kya Bole Ashraf Ghani , afghanistan ke rashtrapati ka bayan , kya bole ashraf ali apne bayan me , asraf gani bayan
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा होने के बाद से देश छोड़कर चले गए राष्ट्रपति अशरफ गनी कहाँ गए थे किसी को पता नहीं तह लेकिन अब उनके ठिकाने का पता चल गया है। वह अभी अबू धाबी में हैं। बताया यह जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) ने उन्हें मानवीय आधार पर शरण दे दी है। इसकी पुष्टि यूएई ने खुद हे की है। इसका खुलासा होने के कुछ समय बाद ही गनी ने अफगान लोगों के नाम एक संदेश भी जारी किया।
अफगानिस्तान देश के नाम गनिब ने अपने संदेश में उन्होंने कहा कि अगर मैं काबुल में रुकता , तो चारोतरफ कत्लेआम मच जाता। सुरक्षा कारणों की वजह से ही मुझे अफगानिस्तान से अब दूर रहना पड़ रहा है। जो ओग मुझे नहीं जानते हैं वह अपना फैसला बिलकुल ना सुनाएं। जो मुझे भगोड़ा बोल रहे हैं, उन्हें कम से कम पूरी बात जान लेनी चाहिए।
चार कार और हेलिकॉप्टर में पैसा ले जाने की भी सूचना
आपको बता दें कि अशरफ गनी के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से ही कई अफवाहें भी सामने आ रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दावा किया जा रहा है की गनी अपने साथ चार कार और एक हेलिकॉप्टर में बहुत पैसा भर कर ले गए हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
अमेरिका ने अफगानिस्तान के हालात के लिए गनी को ठहराया जिम्मेदार
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के संकट पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। बिडेन ने अफगानिस्तान के इस हालात के लिए अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को ही जिम्मेदार बताया था। बाइडन का कहना था कि अशरफ गनी बिना लड़े अपना देश छोड़कर भाग गए ।
यह भी पढ़ें
Afghanistan Me Phase Uttar Pradesh Ke 18 Log , Sarkar Se Lagai Watan Wapasi Ki Guhar
New Zealnad Me 1 Corona Case Milne Se Poore Desh Me Laga Lockdown , Jaaniye Kahan Mila Sankramit
Jammu-Kashmir Ke Kulgam Me Bhajpa Neta Ki Aatankiyon Ne Ki Hatya , Aaropiyon Ki Talash Jari
PM Modi Ne Laal Kile Par Fahraya Jhanda , Phir Ginaye Krishi Kanoon Ke Fayde