लखनऊ : ये प्रदेश मर्यादा पूरूषत्तम राम की धरती है । जाहां सबको न्याय मिलता था। लेकिन आज इस पवित्र धरति पर न्याय की गुहार लगाना भी गुनाह है। प्रदेश में योगी सरकार चुनाव के दौरान प्रशासन की प्रशंसा करते नजर आ रहे थे । लेकिन ये बात चुनाव के बाद कहीं गुम होती दिख रही है। प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद कानुन व्यावस्था को लेकर सख्त नजर आ रही है। लेकिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसी घटना सामने आया है जहां कोर्ट आदेशों को नजर अंदाज कर रही अशियाना पुलिस। :
आपको बता दे कि कोर्ट के नियम निर्देश को ताख पर रखकर उड़ाती है अशियाना पुलिस मखोल।महिला राजकुमारी को घर पर आकर जान से मारने की धमकी देता है।न्यायालय के आदेश आने का बाद भी किला चौकी इंचार्ज देंवेंद्र कर रहे महिला घर जा कर परेशान दे रहे धमकी पोस्टर हटाओ नही तो अच्छा नही होगा
Read More : बरेलि के प्राथमिक विधालय मे बच्चों के किताब की जगह दिख रही है झाड़ू
जानिए क्या है मामला
मामला दो शादी का है पेहली पत्नी को ने बिना तलाक दिए दूसरी महिला के साथ रहना का है।कोर्ट में चलरहा मामला।जिसके एवज में कोर्ट न्यालय ने महिला राजकुमारी को शारदा नगर 1/204 के घर मे रहना आदेश जारी किया है ।कोर्ट न्यालय के आदेश अनुसार महिला को घर मे बिजली का मीटर लगाने का आदेश भी जारी किया है ।लेकिन वही अशियाना थाना क्षेत्र किला चौकी इंचार्ज देवेंद्र कोर्ट के आदेश को नही मानते हैं ।
पीड़ित महिला राजकुमारी के व उनके बैठे को करते है पडताडित चौकी इंचार्ज देवेंद्र। पीड़ित महिला राजकुमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कई बार कोर्ट के मामले में हस्तक्षेप करते नज़र आये किला चौकी इंचार्ज देवेन्द्र ।अबदेखने वाली बात ये होगी कमिश्नर डी के ठाकुर कोर्ट के फैलसे पर हस्तक्षेप करने वाले अशियाना किला चौकी इंचार्ज को कोनसी नसीहत देते है ।थाना अशियाना क्षेत्र के शारदा नगर 1/204 का मामला है।