Thursday, April 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपति की संदिग्ध मौत को लेकर एसपी से लगायी न्याय की गुहार

पति की संदिग्ध मौत को लेकर एसपी से लगायी न्याय की गुहार

बहराइच: अशोक सोनी : अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए महिला ने पुलिस अधीक्षक बहराइच से मिलकर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कराने की मांग की है। महिला का आरोप है कि पति से रुपए लेकर उसकी हत्या कर दी गई है । कैसरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत अलाहियापुर निवासी सलमा ने अपने  पति की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि उसके पति मोहम्मद आसिफ किसी के बुलाने पर जल्दी से घर की अलमारी में रखा 87 हजार  रुपए लेकर दो के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं चले गए।

एक घंटा बीत जाने के बाद गांव के राम सिंह व इरफान ने मेरे देवर खुर्शीद व चाचा को बताया कि प्रार्थिनी के पति प्राइमरी स्कूल के पास रोड पर गिरे पड़े हैं। सभी लोग दौड़कर प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे तो देखा कि प्रार्थिनी का पति बेसुध हालत में पड़ा है। तत्काल प्रार्थिनी के देवर और और चाचा सरकारी एंबुलेंस में ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह ज्ञात होने लगा के विपक्षीगणो ने रुपए छीनने के बाद  प्रार्थिनी  के पति की हत्या कर दी है,घटना की सूचना प्रार्थिनी के ससुर ने थानाध्यक्ष कैसरगंज को दी। पुलिस विपक्ष गणों को लेकर  आई और शाम को छोड़ दिया। अब पीडित और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे है।

फंसाने पर एसपी से लगायी न्याय की गुहार

हिसुआ थाना कांड संख्या- 168/22 में फंसाए गए वार्ड 13 के मिट्ठू यादव व राजेन्द्र यादव को न्याय दिलाने की गुहार एसपी को आवेदन सौंप कर लगायी गयी है। इस संबंध में शनिवार को एसपी से मिलने पहुंचे लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों एमपी यादव, हीरा लाल, भगवान दास, अवधेश प्रसाद, सूरज कुमार, तनिक लाल, सुधा देवी, स्वीटी कुमारी, कृष्ण ठठेरा, सुनील साव, उत्तम साव आदि ने सौंपे गए आवेदन में कहा है कि आरोप लगाने वाली शाहनाज बानो ने सार्वजनिक रास्ता को निजी भवन और ओटा बनाने के क्रम में बाधित कर दिया था।

इस कारण इस रास्ते से रिक्शा समेत अन्य वाहनों का आवागमन प्रभावित हो कर रह गया था। इसको लेकर वार्ड 13 के सामुदायिक भवन में बैठक की गयी थी जिस पर आम सहमित बनने पर सीओ, नगर परिषद और थाना को इस संबंध में कार्रवाई के लिए पहल की गयी थी। यह खबर लगने पर साजिश के तहत शाहनाज बानो ने गलत आरोप लगा कर मामला दर्ज करा दिया गया है। उनके साथ दुर्व्यवहार अथवा छिनतई जैसी कोई घटना घटित नहीं हुई है।

Read More : एक तरफा प्रेम के चलते सनकी प्रेमी ने काटी प्रेमिका के हाथों की उंगलियां

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments