Friday, November 22, 2024
HomeदेशAmritsar, Punjab Ne Shuru Ki Tree Ambulance Aur Hospital Seva, Aaiye Vistaar...

Amritsar, Punjab Ne Shuru Ki Tree Ambulance Aur Hospital Seva, Aaiye Vistaar Se Jaante Hain Kya Hai Ye

Amritsar, Punjab Ne Shuru Ki Tree Ambulance Aur Hospital,tree ambulance samachar hindi,tree ambulance in punjab news in hindi, tree ambulance news samachar in hindi, tree hospital and ambulancase khabar news hindi

क्या आपने कभी पेड़ पौधों के लिए एम्बुलेंस और हॉस्पिटल होने की बात सुनी है ?
कभी पेड़ पौधों का इलाज हॉस्पिटल में होते हुए देखा है ?
या कभी किसी पेड़ पौधे को एम्बुलेंस की सेवा मिली हो ?

मनुष्यों और जानवरों के लिए हॉस्पिटल का नाम तो आपने कई बार सुना होगा परन्तु आज हम आपको एक ऐसे विषय से परिचित कराएंगे जिसे सुनकर आप थोड़ा अशर्यचकित हो जाएंगे और इस विषय से जुडी हर जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

आज के समय में जहाँ जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण हमारी रोज की और एक गंभीर समस्या बन चुकी है। और जिस वजह से लोगो को कई तरह की बीमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मौसम में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जैसे की बे मौसम बरसात का होना ,अधिक गर्मी या फिर ठंढ के मौसम में भी ठंढ का ना होना। Amritsar Punjab Ne Shuru 

बदलती जलवायु और ग्लोबल वार्मिंग ने वातावरण को पूरी तरह से बदल कर रख दिया जिसके बचाव और बदलाव के लिए ही हमारे देश की कुछ जगहों पर एक अनोखी पहल की गयी है। जिससे वातावरण और नष्ट हो रहे पेड़ पौधों दोनों के बचाव का प्रयास किया जाएगा।

पेड़ पौधों के लिए एम्बुलेंस एंड हॉस्पिटल की सेवा की शुरुआत

जी हाँ देश की कई जगहों जैसे चेन्नई , पंजाब , दिल्ली और जयपुर में ये सेवा चालू की गयी है। जिनमे से पंजाब विश्व का सबसे पहला ट्रीएम्बुलेंस एंड हॉस्पिटल सेवा शुरू करने वाला सबसे पहला प्रदेश है। पंजाब के अमृतसर में यह सेवा मजीठा रोड के रहने वाले आईआरएस अधिकारी रोहित मेहरा ने की है। Amritsar Punjab Ne Shuru 

क्या है ट्री एम्बुलेंस एंड हॉस्पिटल

यह एक ऐसी व्यवस्था है , जिसमे पौधों के देखरेख के लिए एम्बुलेंस एंड हॉस्पिटल चलाने की शुरुआत की गयी है। ‘ट्री-एम्बुलेंस’ का उद्देश्य पेड़ों को प्रथम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, पौधरोपण में सहायता देना, पेड़ों को एक जगह से हटाकर दूसरे जगह लगाने में सहायता देना और सीड बॉल वितरण करना है। वहीँ हॉस्पिटल में बेकार हो गए पेड़ पौधों को फिर से उगने लायक बनाना और रेप्लेंटेशन का काम किया जायेगा।

यह सेवा लोगो को घर बैठे ही उपलब्ध कराई जाएगी ,जिसमेंअगर किसी के घर में पेड़ पौधों से सम्बंधित कोई भी समस्या है उसे दूर किया जाएगा। इसके लिए लोगों को सिर्फ उस क्षेत्र के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या की जानकारी देनी होगी , जिसके बाद ट्री एम्बुलेंस एंड हॉस्पिटल के कर्मचारी उनके घर जाकर ही उस समस्या का निवारण करेंगे। Amritsar Punjab Ne Shuru 

किस प्रकार की सेवा देंगे ट्री हॉस्पिटल और एम्बुलेंस

अभी हम आपको बताएंगे की ये ट्री एम्बुलेंस और हॉस्पिटल किस प्रकार की सेवा प्रदान कराएंगे आपने देखा होगा की ,कई लोगों के घरों में पीपल का पौधा निकल आता है, अगर उसे हटाना है तो उसे बिना खराब किए रिप्लांट किया जाएगा. इसके अलावा कई पेड़ों में फल नहीं आते तो उसका भी समाधान करने की कोशिश की जाएगी. कई पेड़ों में दीमक लग जाती है या इंसानों की ओर से उनमें कील ठोक दिए जाते हैं साथ ही और भी कई तरह की दिक्कतों का हल इस ट्री एम्बुलेंस एंड हॉस्पिटल की सेवा से निकाला जायेगा। Amritsar Punjab Ne Shuru 

कैसे कर सकते हैं सम्पर्क
Amritsar Punjab Ne Shuru

अगर आपको ट्री एम्बुलेंस एंड हॉस्पिटल से संपर्क करना है तो आपको सिर्फ अपने क्षेत्र के अनुसार दिए गए ट्री एम्बुलेंस एंड हॉस्पिटल के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और उन्हें अपनी समस्या बतानी होगी ,जिसके बाद उनकी टीम आपके घर आकर ही आपकी समस्या का हल निकाल देगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पंजाब के अमृतसर में यह सेवा पूरी तरह से फ्री है और इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जा रहा है। Amritsar Punjab Ne Shuru 

क्योंकि उनका मानना है कि यह काम हम अपने वातावरण को सुरक्षित करने के लिए कर रहे है ना कि पैसे कमाने के लिए।
ऐसे हमारा यही मानना हैकि यह एक सराहनीय कदम है और देश के हर प्रदेश ,जिले ,शहरों में इस तरह की सेवाओं कि शुरुआत होनी चाहिए। जिससे इस धरती पर नष्ट हो रहे पेड़ पौधों को बचाया जा सके और प्रदूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ किया जा सके।

यह भी पढ़ें
Amritsar Punjab Ne Shuru

Desh Ki Aazadi Ke Baad Hone Ja Rahi Pehli Mahila Ko Phaansi , Padhein Kab Kahaan Aur Kis Jurm Me Di Jayegi Phaansi

Rail Roko Andolan Hua Shaantipoorn Tarike Se, Kitna Prabhavi Raha Andolan, Padein Poori Khabar

Akkad Bakkad Bambe Bo Diesel Nabbe  Petrol Sao-Urmila Ne Bhajpa Par Kasa Tanj

Unnav Kaand Par Rahul Aur Priyanka Ka UP Sarkar Par Vaar, Padhein Poori Khabar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments