डिजिटल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं. यहां उन्होंने रविवार को नबाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्शनीय स्थल (व्यूप्वाइंट) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर शाह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हर बार जब-जब देश में आपदा आई तब बीएसएफ ने वीरता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. यहां आकर बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जग जाती है. यहां पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिए क़दम उठाए जा रहे हैं.
Gujarat | Union Home Minister Amit Shah attends the inauguration ceremony of the border viewing point on the India-Pakistan international boundary in Nadabet of Banaskantha district. CM Bhupendra Patel and other leaders are also present at the event. pic.twitter.com/fYDgJQb1EX
— ANI (@ANI) April 10, 2022
रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने बनासकांठा ज़िले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर व्यूइंग पॉइंट का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने कहा कि मैं बीएसएफ के जवानों से कहना चाहता हूं कि यदि देश सुरक्षित है तो वो आपकी वजह से. आप अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर यहां सीमा की सुरक्षा करते हैं. देश यदि प्रगति कर रहा है तो वो आपकी वजह से ही संभव है. आप इस चिलचिलाती रेगिस्तान में खड़े हैं और देश की रखवाली कर रहे हैं.
Read More : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर ये है ताजा अपडेट, पीएम मोदी ने किया ट्वीट
देश को आप पर गर्व
अमित शाह ने बनासकांठा ज़िले के नडाबेट में कहा कि देश के सामने जब भी कोई भी संकट आती है तो बीएसएफ अपनी वीरता दिखाने से कभी पीछे नहीं हटती है. बीएसएफ एक महावीर चक्र, 4 कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र, 13 शौर्य चक्र और असंख्य बलिदानों की अमर गाथा लेकर आगे बढ़ रही है. देश को आप पर गर्व है.