राजेश सोनी,अमेठी : फुरसतगंज (अमेठी) फुरसतगंज थाना क्षेत्र के तेंदुवा पूरे बाबू गांव के पास शनिवार रात लालबहादुर के खेत मे चल रहे अवैध खनन में लगी ट्रेक्टर ट्राली पर मिली संदीप यादव की लाश है।मृतक संदीप यादव पुत्र जग प्रसाद 21 वर्ष ब्रहमनी ग्राम पंचायत महरनिया गांव का रहने वाला था। एक सप्ताह पहले दिल्ली से घर आया था। पिता भी सोनारगांव के पास हाइवे स्थित तिरंगा ढाबे पर मजदूरी करता था।
जगप्रसाद के चार पुत्रो में संदीप सबसे बड़ा था। पिता ने बताया कि जब मालिक ने बताया तो हम भाग कर गए तो बेटा हमारा सीट पर बैठा था शरीर गरम था । अस्पताल लाते समय रास्ते मे हमारे हाथी जैसे बेटे ने दम तोड़ दिया।खबर सुनते ही मृतक के घर देखने वालों का तांता लग गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी फुरसतगंज मनोज कुमार सोनकर ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। जगप्रसाद के तीन बेटे और है सूरज सतीश सत्यम व एक बेटी पत्नी सहित परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
अवैध रेत उत्खनन की सूचनी मिली थी
जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया कि खोजनपुर के करबला रेत खदान पर एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद रेत की अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्यवाही के लिए गए थे. करवाई और लिखा पढ़ी कर ही रहे थे. इसी बीच अनवर बेग नामक युवक ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गया. अनवर के खिलाफ मध्य प्रदेश रेत नियम 2019 अवैध उत्खनन एवं शासकीय कार्य में बाधा कि शिकायत कोतवाली थाने में की है, साथ ही अवैध रेत उत्खनन का प्रकरण भी दर्ज कराया है.
Read More : बहराइच:भतीजे ने चाचा चाची को उतारा मौत के घाट