Wednesday, September 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअमेरिकी सैलानियों ने की गंगा आरती,बोले-जीवनदायिनी नदी के प्रति दायित्व को समझें

अमेरिकी सैलानियों ने की गंगा आरती,बोले-जीवनदायिनी नदी के प्रति दायित्व को समझें

वाराणसी  : अमित गुप्ता : वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मंगलवार को नमामि गंगे काशी क्षेत्र की टीम के साथ अमेरिका से आए पर्यटकों ने मां गंगा की आरती उतारी। सभी ने मां गंगा को शीश नवाया और उनके निर्मलीकरण की कामना की। अमेरिकी पर्यटकों ने कहा कि वाराणसी के गंगा घाटों की निराली छटा के हम सभी कायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी में काफी बदलाव आया है। प्रत्येक भारतीय मां गंगा की शुद्धता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करें।

सभी ने मां को शीश नवाया और उनके निर्मलीकरण की कामना की। अमेरिकी पर्यटकों ने कहा कि वाराणसी के गंगा घाटों की निराली छटा के हम सभी कायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी में काफी बदलाव आया है। प्रत्येक भारतीय मां गंगा की शुद्धता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करें।

आस्था के साथ आजीविका का भी आधार

नमामि काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि अमेरिका से आए पर्यटकों में प्रमुख रूप से सोफिया, हेजेल, स्टीफन डेविड और सामंथा ने मां की आरती उता रकर भारतीय सनातनी संस्कृति के परम सुख का आनंद लिया। इस दौरान घाट पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा भारत के लोगों के जीवन दर्शन और आस्था के साथ ही आजीविका का भी प्रमुख आधार हैं।

Read More : धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर के संबध में योगी सरकार ने थाना प्रभारियों को दिया अल्टीमेटम

राजेश शुक्ला ने कहा कि हमें अपनी जीवनदायिनी का संरक्षण करते रहतना है और उन्हें मैला नहीं होने देना है। गंगा आरती के बाद राजेश शुक्ला और उनकी टीम के साथियों ने पानी में उतर कर तलहटी से पॉलीथिन और अन्य प्रदूषक तत्वों को बाहर निकाला।इसके बाद राजेश शुक्ला के साथ शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरि, रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी, सत्यम जायसवाल सारिका गुप्ता, प्रीति जायसवाल, रश्मि साहू आदि ने रोजाना की भांति गंगा के निर्मलीकरण के लिए लगातार काम करने की शपथ ली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments