All India Payam e Insaniyat Forum Is Corona Kaal Me Bhi Bina Bhed Bhav Kar Raha Logon Ki Madad , free forum for ilaj , corona ke ilaj ke liye free forum , free forum sanstha for corona treatment ilaj , corona virus free medicine
All India Payam e Insaniyat Forum Is Corona Kaal Me Bhi Bina Bhed Bhav Kar Raha Logon Ki Madad
आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम जिस की स्थापना 1974 में धर्मनगरी प्रयागराज (ईलाहाबाद) से विश्व धर्मगुरू हज़रत मौलाना अली मियां नदवी साहब ने की थी उन का उद्देश्य था के जाती धर्म के भेद भाव से ऊपर उठ के मानव सेवा में समाज का हर वर्ग अपने को समर्पित करे। All India Payam e Insaniyat Forum
मानवता की सेवा ही सच्ची देश सेवा एवं सच्चा धर्म है। उनकी इस नेक सोच को आज पूरे देश में उन के उत्तराधिकारी जो देश की कई बड़ी सामाजिक ,धार्मिक एवम शैछिक संथाओं के प्रबंधक एवं सरपरस्त हज़रत मौलाना मुहम्मद राबे हसनी नदवी साहब आगे बढ़ा रहे हैं,मानवता के लिए समर्पित आल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम जाती धर्म के भेद भाव से ऊपर उठ के मानवता की सेवा में देश के कई राज्य में काम कर रहा है।
मौलाना राबे हसनी साहब की सरपरस्ती एवं मौलाना बिलाल हसनी साहब की अगुवाई में ये कारवां मानवता की सेवा में आगे बढ़ रहा है , पयामे इंसानियत फोरम के मीडिया प्रभारी शिरज़ुद्दीन ने बताया हमारे करकर्ता लखनऊ शहर के सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों में फल बाटना, ब्लड डोनेशन कैम्प ,मेडिकल कैम्प लगवाने के अलावा गर्मी में ट्रैफिक पुलिस व बस स्टैंड रेलवे स्टैंड में यात्रियों को ठंडा पानी बिस्किट बाटने का काम करते रहते हैं
नशा मुक्त अभियान भी चलाया जाता है
All India Payam e Insaniyat Forum
इसके अलावा नशामुक्त अभियान के तहत नशे के रोगियों का मुफ्त इलाज करवाना रहता है। इस कॅरोना काल में लखनऊ में कॅरोना संक्रमित रोगियों के लिए मुफ्त दवा देने के लिए तीन सेंटर आलमबाग,चौक व यहियागंज बनाया गया है जहाँ से कॅरोना के मरीजों को उनकी रिपोर्ट देख के मुफ्त दवा दी जा रही है जो रोगी घर के अकेले या 60 साल के ऊपर के हैं उनके घर भेजने की सुविधा करवाई जाती है।
इसके अलावा लखनऊ शहर में एक एम्बुलेन्स भी शुरू की गई है वो भी मुफ्त सेवा है 9335528866 पे कॉल कर के कोई भी सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। All India Payam e Insaniyat Forum
पयामे इंसानियत कोविड हेल्पलाइन का प्रारम्भ भी हो चूका है इस के लिए 8004269557 नंबर पे कॉल करके शहर के सम्मानित डाक्टर से सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक मुफ्त परामर्श कर सकते हैं।
शिरज़ुद्दीन ने बताया मानवता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है इससे बिना जाती धर्म के भेदभाव के लोगों को फ़ायदा पहुचाना और इस आपदा में शहरवासियों को कालाबाज़ारी से बचाना भी ज़रूरी है। हमारे इन तमाम कामों में शहरवासियों का बहुत बड़ा योगदान है जिस कारण हम कुछ कर पारहे हैं।
यह भी पढ़ें
Khatm Ho Raha Home Stay Ka Vyapar , Corona Ke Karam Jhel Rahe Nuksan
Chhota Rajan Corona Positive: Chhota Rajan Ko Hua Corona , Ilaj Ke Liye AIIMS Me Bharti
Uttar Pradesh Me Corona Se Hahakaar , Jhoothe Deenge Peet Rahi Sarkar
Dill Me Ab LG Ki Sarkar , Kendra Ne Jari Kiya Naya Kanoon
Banagalore Ne Delhi Ko Di Maat , Jaaniye Kaisa Raha Khialdiyon Ka Pradarshan
Bharat Me Pichhle Din Huin Sabse Jada Mautein , Aankda Pahuncha 2 Lakh Ke Paar
Maharashtra Me Phir Badha Corona , Lockdown Badhane Par Aaj Ho Sakta Hai Faisla
40 Saal Ke Vyakti Ke Liye 85 Saal Ke Buzurg Ne Chhoda Bed , Pesh Ki Insaniyat Ki Misaal