Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशAIMIM भागीदारी परिवर्तन मोर्चा ने जारी की आठवीं लिस्ट

AIMIM भागीदारी परिवर्तन मोर्चा ने जारी की आठवीं लिस्ट

डिजिटल डेस्क : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के इस मैदान में सभी राजनीतिक दल अपनी किस्मत आजमाने में जुटे हुए हैं. सभी राजनीतिक दलों की ओर से अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तहत 4 उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी की है. पार्टी ने डॉ निहालउद्दीन को बस्ती जिले की रुधौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में उतारा है.

कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से जावेद युनुस खान को चेहरा बनाया गया है. इस के बाद बबलू सिंह उर्फ गोल्डी को फिरोजाबाद विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से रिया सिद्दकी को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने इसे पहले शुक्रवार को प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 12 प्रत्याक्षियों के नाम की घोषणा की गई थी. एआईएमआईएम की नई लिस्ट के साथ ही अब तक 57 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा जा चुका है.

सातवीं लिस्ट में वसीम वकार को लखनऊ की लखनऊ पूर्व, सलमान सिद्दीकी को लखनऊ की सेंट्रल, मोहम्मद आदिल को अमरोहा की नवगांव सादात सीट से टिकट दिया गया है. गीता रानी को अमरोहा की धनौरा, मुनीर बेग बिजनौर से, याशिर अराफत तुर्क को बिजनौर की चांदपुर से टिकट दिया गया है.अख्तर वासिम को कुशीनगर की कद्दा, शाफी अहमद को कुशीनगर सीट से उतारा गया है. मोहिउद्दीन को कानपुर नगर की कानपुर कैंट, सुनील कुमार को कन्नौज, हफीजअतौर रहमन को हरदोई और रविशंकर जायसवाल को भदोही से टिकट दिया गया है.

Read More : UP Election 2022 : इस सीट से चुनाव लड़ेंगे ओम प्रकाश राजवर

छठी लिस्ट में इन्हे मिली जगह
इससे पहले छठी लिस्ट में मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट से रईस मलिक को उम्मीदवार बनाया गया है. इनके अलावा मुरादाबाद ग्रामीण से मोहिद फरघानी, मुरादाबाद शहर से वाकी रसीद, हसनपुर अमरोहा से मौलाना एहतेशाम राजा हाशमी, शाहजहांपुर से नौशाद कुरैशी, फिरोजाबाद से आसिफ इकबाल, कानपुर के आर्यनगर से दिलदार गाजी बनाया गया है. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने कुछ छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर नया गठबंधन बनाया है, जिसे भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का नाम दिया गया है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments