Friday, November 22, 2024
Homeविदेशअफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में धमाका, 5 की मौत, 65 जख्मी

अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में धमाका, 5 की मौत, 65 जख्मी

डिजिटल डेस्क  : अफगानिस्तान में गुरुवार को एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है। अबू अली सिना-ए-बल्खी जिला अस्पताल के प्रमुख गुसुद्दीन अनवारी के मुताबिक मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में यह विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग घायल हो गए हैं।

तीन दिन पहले काबुल के स्कूल में हुए थे तीन धमाके

काबुल के पास 19 अप्रैल को एक स्कूल तीन धमाकों से दहल उठा था। इसमें छह लोगों की मौत की खबर आई थी। वहीं दर्जन भर घायल बताए जा रहे हैं। ये धमाके काबुल के पास अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए थे।

हाल ही में काबुल के स्कूल में हुआ था ब्लास्ट :-

बता दें कि 19 अप्रैल को राजधानी काबुल के पास स्थित एक स्कूल तीन धमाकों से दहल उठा था. इसमें छह लोगों की मौत की खबर आई थी. वहीं दर्जन भर जख्मी बताए जा रहे हैं. ये धमाके काबुल के निकट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए थे.

पहले भी होते रहे हैं धमाके :-

8 मई 2021 को काबुल में बड़ा बम विस्फोट हुआ था. ये ब्लास्ट एक स्कूल के पास किया गया था. घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. 100 से ज्यादा जख्मी हो गए थे.
14 नवंबर 2021 को काबुल के शिया बहुल इलाके में ब्लास्ट हुआ था. इसमें 6 लोग मर गए थे, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे.
15 नवंबर 2021 को कंधार प्रांत की एक मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था. इसमें 32 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 40 लोग जख्मी हो गए थे.
बता दें कि, 15 अगस्त 2021 को तालिबान द्वारा देश पर कब्जा किए जाने के बाद काबुल के एयरपोर्ट के पास तीन ब्लास्ट हुए थे. इन धमाकों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. 120 से अधिक लोग घायल हुए थे.

Read More:नेशनल हेराल्ड केस गांधी परिवार के लिए बना गले की हड्डी, जानिए क्या है पूरा मामला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments