Afghan Ke Raksha Mantri Bole , Unhone Hamare Hath Bandh Kar Desh Ko Desh Ko Bech Diya , kya bole afghanistan ke rakshamantri , afghanistan ke rakshamantri ka bayan
गौरतलब है की अफगानिस्तान में अब तालिबान की सरकार बनने वाली है और मामले में अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह सलाह दोनों ही देश छोड़कर चले गए हैं। इसके बाद अब अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने अब सोशल मीडिया पर अपना दर्द ज़ाहिर किया है। बात दें की उन्होंने लिखा है कि हमारे हाथ पीछे बांधकर के हामारे देश को बेच दिया इस तरह के अमीर लोगों पर उनकी गैंग पर लानत है। उनकी इस बात से यह माना जा रहा है कि उनका ये इशारा गनी और सलाह की ओर है।
गनी ने कहा था- लोग घबराएं नहीं, फिर देश छोड़ा
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शनिवार के दिन एक रिकॉर्डेड संदेश में लोगों से यह कहा कि एक ऐतिहासिक मिशन के रूप में, मैं यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा हूं कि थोपा गया युद्ध अफगानिस्तान के नागरिकों को और न मारे और पिछले 20 साल में कामी उपलब्धियों को नष्ट बिलकुल ना करे।
गनी बोले मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि मई आपके राष्ट्रपति के रूप में मेरा पूरा ध्यान अस्थिरता, हिंसा और लोगों के विस्थापन को रोकने पर ही है। हमने देश और विदेश में बड़े सपैमाने पर विचार विमर्श करना भी शुरू कर दिया है। और इसका परिणाम बहुत जल्द सभी के साथ साझा करेंगे। इसके अगले दिन ही रविवार को राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया। अब बताया यह जा रहा है कि गाणी अमेरिका जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Seene Ke Aar-Paar Hui 4 Feet Chaudi Rod , 6 Ghante Chala Operation Bachi Jaan
MP Ke Gwalior Me Tiranga Lagate Samay Hua Dardnak Hasa , 3 Logon Ki Hui Maut 3 Ghayal
Kingfisher House Auction : Jaaniye Kitne Ka Bika Kingfisher House
Uttar Pradesh Me Nahi Hogi Tajiya Aur Juloos Nikakne Ki Ijazat, Grih Vibhag Ne Jari Ki Guidelines
Assam Mizoram Vivad : Ab Hailakandi Ke School Hua Bomb Dhamaka , Phir Badha Tanav
Twitter MD Manish Maheshwari Ka India Se Hua Tabadla, Ab America Me Sambhalenge Kamaan
Mumbai Me Narcotics Team Par Hua Hamla , 5 Officer Ghayal , Pakda Gaya Videshi Smuggler
Himachal Me Phir Hua Landslide : Landslide Hone Se Badh Ke Halat Bane , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar